सरकारी स्कूलों में भी आजकल अनुशासन की स्थिति इतनी ज्यादा डगमगा गई है कि हत्या जैसी संगीन वारदात सामने आने लगी है। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के लिए एक सरकारी स्कूल में आठवीं कक्षा के छात्र नौवीं कक्षा के छात्र को चाकू से गोद कर मौत की नींद सुला दिया। मामले में सबसे महत्वपूर्ण तथ्य ये कि घटना के पहले जूनियर छात्र ने अपने सीनियर को फोन पर धमकाया भी था। फोन पर धमकी देने की बात उसने अपने परिजनों को भी बताई थी। पुलिस में मामला दर्ज कर लिया है, घटना की जांच की जा रही है। Student murdered in school: Senior was threatened on phone before stabbing
शहपुरा ब्लॉक अंतर्गत नटवारा के अशोक चक्रवर्ती का बेटा रोहित (15) सरकारी स्कूल में नौवीं का छात्र था। रोज की तरह वह स्कूल गया। शाम 4.30 बजे छुट्टी हुई। इसी बीच परिसर में आठवीं के छात्र ने रोहित के पेट में चाकू घोंप दिया। परिसर खून से लाल हो गया। गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उसकी उसकी मौत हो गई। प्राथमिक जांच में पता चला कि रोहित ने कुछ दिन पहले विवाद होने पर 8वीं के छात्र को कहा था कि बाप तो बाप होता है। यह बात बाल आपचारी को बुरी लगी और रोहित को सबक सिखाने की ठान ली। उसने रोहित को फोन पर दो दिन पहले धमकाया भी था। साथी छात्रों ने पुलिस को बताया, लंच ब्रेक में आरोपी बाहर गया था। घटना के पीछे कहीं कोई और कारण तो नहीं है, पुलिस इसकी भी जांच पड़ताल कर रही है। अभी पुलिस की पूछताछ का दौर लगातार चल ही रहा है।