नए साल में ऐसा नजर आएगा जबलपुर रेल मंडल का श्रीधाम स्टेशन, 11 करोड रुपए की लागत से उन्नयन - khabarupdateindia

खबरे

नए साल में ऐसा नजर आएगा जबलपुर रेल मंडल का श्रीधाम स्टेशन, 11 करोड रुपए की लागत से उन्नयन


रफीक खान
मध्य प्रदेश में स्थित जबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाला श्रीधाम स्टेशन नए साल में एकदम बदला नजर आएगा। जबलपुर रेल मंडल द्वारा जबलपुर से इटारसी रेल खंड के बीच में स्थित श्रीधाम स्टेशन की काया पलट का कार्यक्रम चल रहा है। 11 करोड रुपए की लागत से इस रेलवे स्टेशन का उन्नयन हो रहा है। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत श्रीधाम रेलवे स्टेशन पर लगातार कार्य चल रहा है और उम्मीद है कि चालू वर्ष के अंत तक यह कर पूर्ण हो जाएगा। Shridham station of Jabalpur Railway Division will look like this in the new year, upgradation at a cost of Rs 11 crore

सहायक वाणिज्य प्रबंधक गुन्नार सिंह मैं जानकारी देते हुए बताया कि अमृत योजना के अंतर्गत स्टेशनों में स्टेशन भवन का सुधार और स्थानीय कला तथा संस्कृति के तत्व का समावेश करते हुए सौंदर्यीकरण के साथ ही स्टेशन के अग्र भाग का सौन्दर्यीकरण, सर्कुलेटिंग एरिया, द्वितीय प्रवेश द्वार और आगमन/प्रस्थान बिल्डिंग का भी पुनर्विकास किया जा रहा है। स्टेशन पहुंच मार्ग के लिए नई सड़कें, पैदल पथ, पार्किंग तथा सुगम यातायात की सुविधा शामिल है। इसके साथ साथ स्टेशनों को दिव्यांग फ्रेंडली बनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत हर स्टेशन पर दिव्यांग शौचालय एवं रैंप इत्यादि की सुविधा सुनिश्चित की जा रही है। एवं अन्य यात्री सुविधाओं के अंतर्गत चौड़े फुट ओवर ब्रिज के प्रावधान के साथ-साथ हाई लेवल प्लेटफॉर्म, बेहतर सतह, कवर शेड, उन्नत प्रतीक्षालय एवं शौचालय इत्यादि का भी समुचित प्रावधान किये जा रहा है। यात्रियों की सुविधा हेतु उन्नत फर्नीचर, स्टैंडर्ड साइन बोर्ड, पर्यटक सुविधा काउंटर, चिकित्सकीय सुविधाएं, पेयजल व्यवस्था, टिकटिंग व्यवस्था, फ़ूड स्टॉल, सार्वजनिक घोषणा प्रणाली, चार्जिंग प्वाइंट एवं सहायता बूथ की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। उल्लेखनीय है कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर भारतीय रेल के प्रमुख स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। यह योजना दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ स्टेशनों के विकास की परिकल्पना करती है। पश्चिम मध्य रेलवे पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों पर विश्वस्तरीय यात्री सुविधायें उपलब्ध कराने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस योजना में दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ स्टेशनों का विकास किया जा रहा है। इसी कड़ी में जबलपुर मण्डल के अमृत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों पर चल रहे पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है।