सुबह-सुबह पूर्व पार्षद को कमरे में घुसकर मारी गोली, प्रॉपर्टी विवाद की शंका पर पत्नी और बेटों से हो रही पूछताछ - khabarupdateindia

खबरे

सुबह-सुबह पूर्व पार्षद को कमरे में घुसकर मारी गोली, प्रॉपर्टी विवाद की शंका पर पत्नी और बेटों से हो रही पूछताछ


रफीक खान
मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में रहने वाले पूर्व पार्षद तथा कांग्रेस नेता गुड्डू कलीम को उनके ही घर में कल सुबह गोली से मार डाला गया। परिजनों ने इस हत्या का आरोप गुड्डू कलीम की पत्नी और उनके बेटों पर जड़ दिया है। पुलिस ने भी इन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। संपत्ति को लेकर इनका विवाद चल रहा था। 4अक्टूबर को भी गुड्डू कलीम पर फायरिंग की गई थी, यह घटना उस वक्त हुई थी, जब वे मॉर्निंग वॉक से लौट रहे थे। Shot in the room of former councilor early in the morning, wife and sons being interrogated on suspicion of property dispute

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि कांग्रेस के पूर्व पार्षद गुड्डू कलीम उम्र 60 वर्ष निवासी वजीर पार्क कॉलोनी को शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे घर में घुसकर हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। कलीम को चार गोली लगी है। घटना उस समय की है जब कलीम अपने घर की पहली मंजिल पर बने कमरे में सो रहा था। सोते समय ही उस पर फायर किए गए हैं। बताया जा रहा है कि हत्या के दौरान घर में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी बंद कर दिया गया था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक हत्यारे और हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। संदेह के आधार पर पत्नी और बेटों से ही लगातार पूछताछ चल रही है।