रफीक खान
मध्य प्रदेश की डॉक्टर मोहन यादव सरकार के गृह विभाग ने तीन जिलों के पुलिस अधीक्षकों को देर रात बदल दिया है। इनमें सीहोर, विदिशा तथा टीकमगढ़ जिले शामिल है। पुलिस अधीक्षकों के नए पद स्थापना आदेश जारी करते हुए तत्काल जॉइनिंग के निर्देश भी दिए गए हैं। वहीं लगातार MD ड्रग्स की पकड़ धकड़ और ध्वस्त होती इंटेलिजेंस व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए एडीजी योगेश देशमुख को जिम्मेदारी सौंप गई है। ताकि इंटेलिजेंस सिस्टम स्ट्रांग हो सके। एडीजी योगेश देशमुख का यह आदेश दशहरा के दिन जारी किया गया। SP of 3 districts in MP changed late night, command of Intelligence handed over to ADG Yogesh Deshmukh
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि गृह विभाग के अपर सचिव एच एस मीना द्वारा जारी आदेश में चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी को सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय, भोपाल बनाकर भेजा गया है। विदिशा पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला को सीहोर एसपी की जिम्मेदारी दी गई है। टीकमगढ़ एसपी रोहित काशवानी को एसपी विदिशा बनाया गया है। दतिया में 29वीं वाहिनी विसबल के सेनानी के पद पर पदस्थ मनोहर सिंह मंडलोई को पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ बनाया गया है। इसी के साथ पुलिस अधीक्षक दतिया वीरेंद्र कुमार मिश्रा को अस्थाई रूप से सेनानी 29वीं वाहिनी विसबल, दतिया का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।