मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और उसके भाई पर ताबड़तोड़ फायरिंग - khabarupdateindia

खबरे

मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और उसके भाई पर ताबड़तोड़ फायरिंग


रफीक खान

मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में देर रात नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पदस्थ एक डॉक्टर तथा उनके छोटे भाई पर ताबड़तोड़ फायरिंग का मामला सामने आया है। इस घटना में डॉक्टर तो बाल बाल बच गए लेकिन उनके छोटे भाई को गोलियां लगी है। घायल अवस्था में उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना पाकर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। डॉक्टर का छोटा भाई छिंदवाड़ा से यहां LLM की पढ़ाई करने के लिए जबलपुर आया हुआ है। Rapid firing on medical college doctor and his brother

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि डिनर के बाद कार से घूमने निकले थे छिंदवाड़ा के रहने वाले दीन् डोंगरे (37) एलएलएम की पढ़ाई कर रहे हैं। सिविल जज कर एग्जाम देने के लिए कुछ दिन पहले छिंदवाड़ा से जबलपुर आए थे। यहां बड़े भाई डॉ. रविशंकर के पास रुके थे, जो जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सर्जरी डिपार्टमेंट में है। मंगलवार रात को डिनर के बाद रात 11 बजे दीनू और रविशवकर कार नंबर HR 26. CM 0431 से जबलपुर-भोपात हाईवे पर घूमने निकाले। बायपास पर सड़क किनारे कार खड़ी कर दोनों भाई बात करने लगे। इसी बीच बाइक पर तीन नकाबपोश आए और दोनों को टारगेट कर फायरिंग शुरू कर दी। डॉक्टर तथा उनके छोटे भाई ने बताया है कि हमलावरों ने करीब आधा दर्जन फायर किए हैं। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है कि आखिर इतनी सटीक सूचना कैसे हमलावरों तक पहुंची? जो उन्होंने डॉक्टर व उसके भाई को पूरी तरह से लोकेट किया।