मंत्रालय में रहे जूनियर ऑडिटर के बंगले और अन्य ठिकानों पर छापा,100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति उजागर - khabarupdateindia

खबरे

मंत्रालय में रहे जूनियर ऑडिटर के बंगले और अन्य ठिकानों पर छापा,100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति उजागर


रफीक खान
मध्य प्रदेश के मंत्रालय में बतौर जूनियर ऑडिटर पदस्थ रहे एक कर्मचारी के बंगले पर छापामार कार्रवाई हुई। जिसमें 100 करोड रुपए से ज्यादा की संपत्ति उजागर हुई है। यह कार्रवाई बुधवार को सुबह-सुबह बंगले तथा 6 ठिकानों में की गई। इस दौरान अन्य संपत्ति के दस्तावेज तथा सोना चांदी आदि भी छपामार टीम को मिले हैं। अभी भी कार्रवाई लगातार चल रही है।Raid on bungalow and other places of junior auditor in ministry, assets worth more than Rs 100 crore exposed

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि सतपुड़ा भवन स्थित शिक्षा सचिवालय के तकनीकी शिक्षा विभाग में पदस्थ रहे बैरागढ़ के लक्ष्मण नगर में रहने वाले जूनियर ऑडिटर रमेश हिंगोरानी के बंगले पर छापा मार कार्रवाई की है। ऑडिटर के बंगले और उसके गांधीनगर स्थित लक्ष्मी देवी विकयोमल सर्राफा हायर सेकेंडरी स्कूल, किरण प्रेरणा स्कूल, मैरिज गार्डन सहित कुल 6 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की गई। छापे में अब तक 120 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। लोकायुक्त को रमेश हिंगोरानी एवं परिवार द्वारा भ्रष्टाचार एवं आय से अधिक अर्जित करोड़ों रुपए रियल एस्टेट में इन्वेस्ट करने की जानकारी मिली थी। आरोपी के ठिकानों से करोड़ों रुपए की चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। इसी के साथ भारी मात्रा में गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी मिली है। लोकायुक्त पुलिस को हिंगोरानी परिवार के बैरागढ़ स्थित लक्ष्मण नगर बंगले पर क्रेटा व स्कॉर्पियो सहित 4 कार और 5 दोपहिया वाहन भी मिले। भारी मात्रा में मिली डायमंड एवं गोल्ड ज्वेलरी की जांच जारी है। हिंगोरानी व उसके बेटे योगेश और नीलेश पर गांधीनगर क्षेत्र में करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन पर कब्जा कर बेचने के भी आरोप लग चुके हैं। हिंगोरानी के यहां से मिली संपत्ति इस बात की पुष्टि करती है कि मंत्रालय में पदस्थापना के दौरान इसने जबरदस्त कमाई की है।