लेडी तहसीलदार ने लगाए कलेक्टर, एडीएम और एसडीएम पर प्रताड़ना के आरोप, कहा- मेंटल टार्चर कर रहे - khabarupdateindia

खबरे

लेडी तहसीलदार ने लगाए कलेक्टर, एडीएम और एसडीएम पर प्रताड़ना के आरोप, कहा- मेंटल टार्चर कर रहे


रफीक खान
मध्य प्रदेश के भिंड जिले में पदस्थ एक महिला तहसीलदार ने अपने ही कलेक्टर, ए डी एम और एस डी एम पर मेंटल टार्चर के आरोप लगाए हैं। माला शर्मा नाम की इन तहसीलदार के आरोप सामने आने के बाद प्रशासनिक हलके में खलबली मची हुई है। भिंड से लेकर भोपाल तक जिम्मेदारों से जवाब तलब किए जा रहे हैं। हालांकि प्रथम दृष्टया जिम्मेदार अधिकारियों ने सफाई में उल्टा तहसीलदार को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है। Lady Tehsildar accused Collector, ADM and SDM of harassment, said- they are doing mental torcher

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि भिंड के मौ तहसील में पदस्थ तहसीलदार माला शर्मा ने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और एडीएम पराग जैन पर मेंटल टॉर्चर के आरोप लगाते हुए कहा है कि 'मेरा 6 साल का बेटा बीमार है। ग्वालियर में भर्ती है। इस हालत में भी उसके साथ नहीं रह पा रहीं हूं। मुझे मुख्यालय छोड़ने को मना किया गया है। में ग्वालियर जाना चाहूं तो कई सवाल किए जाते है। किसी काम की परमिशन मांगती हूँ तो जवाब नहीं मिलता। उधर जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि तहसीलदार माला शर्मा खुद लंबे समय से विवादों में हैं। उन पर जमीन खरीद-फरोख्त जब्त सरसों की खुर्द-बुर्द करने जैसे आरोप है। तहसीलदार माला शर्मा ने 18 सितंबर 2024 को राज्य महिला आयोग की इस बारे में लेटर भी लिखा है। उन्होंने लिखा, 'भिंद्र कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं। मुझे 4 महीने में 10 से ज्यादा नोटिस थमाए गए है। जमीन खरीदने का आरोप भी लगाया जा रहा है। मैंने या मेरे पति ने कोई जमीन नहीं खरीदी है। जिस जमीन की बात की जा रही है, वो किसी दूसरे व्यक्ति ने खरीदी है। उसका नाम मेरे पति से मिलता है लेकिन पिता के नाम अलग है। में पति का आधार कार्ड भी दे चुकी हूँ।'