लेडी DPC ₹1 लाख लेते गिरफ्तार, स्कूल संचालक को ब्लैकमेल करवाने का मामला - khabarupdateindia

खबरे

लेडी DPC ₹1 लाख लेते गिरफ्तार, स्कूल संचालक को ब्लैकमेल करवाने का मामला


रफीक खान
मध्य प्रदेश के इंदौर में लोकायुक्त पुलिस विशेष स्थापना शाखा की टीम ने स्कूल शिक्षा विभाग की एक महिला अधिकारी को ₹100000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। जिला परियोजना समन्वयक के पद पर पदस्थ इस महिला अधिकारी ने एक पब्लिक स्कूल के संचालक को ब्लैकमेलिंग करने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट से निजात दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत की पहली किस्त एक लाख रुपए दिए जाने के समय उक्त कार्रवाई की गई। लोकायुक्त पुलिस मामले की और जांच कर रही है। Lady DPC arrested for taking ₹1 lakh, case of blackmailing school director

जानकारी के अनुसार दिलीप बुझानी ट्रेजर टाउन बीजलपुर जिला इंदौर निवासी आवेदक MP पब्लिक स्कूल अशोक नगर एवं MP किड्स स्कूल अंजली नगर इंदौर के संचालक हैं। इनके दोनों ही स्कूल शासन से विधिक मान्यता प्राप्त होकर संचालित हैं। वर्ष 19-20 से 23-24 तक विधिक मान्यता के साथ इनके द्वारा छात्र /छात्राओं को 5वी एवम 8वी बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित कराया गया था। इसके उपरांत भी आर टी आई एक्टिविस्ट संजय मिश्रा द्वारा जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र इंदौर शीला मरावी के कार्यालय से सूचना के अधिकार अंतर्गत उक्त दोनों ही स्कूलों के छात्र / छात्राओं की पाँचवी एवं आठवी की परीक्षा में सम्मिलित होने के संबंध में जानकारी माँग कर संचालक आवेदक दिलीप बुधानी को ब्लैकमेल किया जा रहा था कि वह उनके दोनों स्कूलों की मान्यता समाप्त करा देगा। जाँच को समाप्त करने एवं आगे भी संजय मिश्रा कोई शिकायत नहीं करेगा ऐसा लिखवाकर देने की एवज़ में आरोपिया जिला परियोजना समन्वयक श्रीमती शीला मेरावी द्वारा 10 लाख रुपया रिश्वत की माँग की जा रही थी। जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त राजेश सहाय के समक्ष उपस्थित होकर की गई। शिकायत सत्यापन उपरांत सही पाई गई। बातचीत के दौरान 400000 रुपये में लेनदेन तय हुआ ।आरोपिया के विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आज दिनांक 18.10.24 को ट्रेप कार्यवाही की गई, जिसमें आरोपी को आवेदक से प्रथम किश्त के रूप में ₹1,00,000 की रिश्वत राशि लेते हुए उनके कार्यालय में ट्रैप किया गया। कार्यवाही अभी जारी है।