रफीक खान
भारतीय रेलवे दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर करीब 7000 से ज्यादा ट्रेनों को चलाने की तैयारी में है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद इस बात की जानकारी प्रदान की है। दरअसल दीपावली और छठ पूजा ऐसे त्योहार हैं, जिनमे भारी भीड़ आवागमन करती है और अभी तक जितनी भी ट्रेन चलती रही हैं वे यात्रियों की तुलना में काफी नहीं थी। इस बार ऐसा प्रयास किया जा रहा है कि यात्रियों को यह स्पेशल ट्रेन सौगात बनकर यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पड़े। Indian Railways will run 7000 special trains on festivals, gift to passengers on Diwali and Chhath Puja
पिछले साल यानी 2023 में दिवाली और छठ पूजा के दौरान त्योहारी भीड़ को देखते हुए 4500 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंत्रालय ने इस साल सेवाओं को बढ़ाने का फैसला किया है। उत्तर रेलवे (एनआर) इस अवधि के दौरान बड़ी संख्या में ट्रेन चलाएगा, क्योंकि दिवाली और छठ पूजा के दौरान बड़ी संख्या में यात्री देश के पूर्वी भागों में आवाजाही करते हैं। एनआर ने हाल ही में एक बयान में कहा कि वह लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचने में मदद करने के लिए स्पेशल ट्रेनों के लगभग 3050 फेरे संचालित करेगा। हाल ही में त्योहार को देखते हुए उत्तर रेलवे ने ही 3050 विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की थी। इनमें से अधिकांश ट्रेनें ऐसी हैं जो उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पूर्वोत्तर राज्यों की ओर दौड़ेंगीं। इस बार चलाई जा रहीं ट्रेनें पिछले साल के मुकाबले 172 फीसदी ज्यादा हैं। उत्तर रेलवे ने पिछले साल 1082 विशेष ट्रेनें चलाई थीं।