भीषण सड़क हादसा: 12 की मौत, 8 बच्चे शामिल, कार्यक्रम से लौट रहे थे - khabarupdateindia

खबरे

भीषण सड़क हादसा: 12 की मौत, 8 बच्चे शामिल, कार्यक्रम से लौट रहे थे


रफीक खान
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से लगे हुए राजस्थान के धौलपुर में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस घटना में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मरने वालों में 8 बच्चे शामिल है। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की। Horrific road accident: 12 killed, 8 children included, were returning from the program

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना इलाके में एनएच 11बी पर सुनीपुर गांव के नजदीक रात करीब 1 बजे स्लीपर कोच बस ने टेंपो को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में 8 बच्चे सहित 12 लोगों की मौत हो गई। बाड़ी शहर की करीम कॉलोनी गुमट मोहल्ला निवासी नहनू पुत्र गफूर खान सरमथुरा थाना क्षेत्र के गांव बरौली में अपने परिवार के सदस्यों को साथ लेकर रिश्तेदारी में भात कार्यक्रम में शामिल होने गया था। शनिवार- तथा रविवार की दरमियानी देर रात को भात कार्यक्रम में शामिल होकर परिवार के सभी सदस्य टेंपो में सवार होकर वापस घर लौट रहे थे, लेकिन बाड़ी की तरफ से तेज रफ्तार में जा रही स्लीपर कोच बस ने सुनीपुर गांव के नजदीक सामने से टक्कर मार दी। स्लीपर कोच बस और टेंपो की टक्कर में 14 वर्षीय आसमा पुत्री इरफान उर्फ बंटी,38 वर्षीय इरफान उर्फ बंटी पुत्र गफ्फो,8 वर्षीय सलमान पुत्र इरफान उर्फ बंटी,6 वर्षीय साकिर पुत्र इरफान उर्फ बंटी,10 वर्षीय दानिश पुत्र जहीर,5 वर्षीय अजान पुत्र आसिफ,35 वर्षीय जरीना पत्नी नहनू,10 वर्षीय आशियाना पुत्री नहनू,7 वर्षीय सुखी पुत्री नहनू, 9 वर्षीय सानिफ पुत्र नहनू की घटना स्थल पर मौत हुई है। वहीं जिला चिकित्सालय धौलपुर रेफर किए गए घायलों में महिला 32 वर्षीय जूली पत्नी इरफान उर्फ बंटी ने रास्ते में दम तोड़ दिया। जबकि घायल 38 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र मलखान एवं 10 वर्षीय साजिद पुत्र आसिफ,32 वर्षीय परवीन पत्नी जहीर को जिला चिकित्सालय धौलपुर में उपचारार्थ भर्ती कराया गया है।