कटनी-बीना रेलखंड पर दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी, ट्रेफिक रुका - khabarupdateindia

खबरे

कटनी-बीना रेलखंड पर दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी, ट्रेफिक रुका


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत आने वाले कटनी बीना रेल खंड के तीसरे ट्रैक पर मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। कपलिंग टूटने से 112 बैगन की मालगाड़ी सिंगरौली से कोयला लोड कर झांसी जा रही थी। कपलिंग भी ऐसी टूटी कि पूरा का पूरा पार्ट ही उखड़ गया। तीसरी रेलवे लाइन पर हुई इस घटना के बाद में स्वाभाविक तौर पर रेल ट्रैफिक बंद हो गया, हालांकि इससे यातायात पर बहुत ज्यादा कोई असर नहीं पड़ रहा है। Goods train divided into two parts on Katni-Bina railway section, traffic stopped

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि कपलिंग का पूरा हिस्सा ही वैगन से उखड़ने की वजह कोयला लोडिंग से बढ़े वजन और खिंचाव को बताया जा रहा है। कपलिंग टूटने से 1100 मीटर पीछे छूट गए कई वैगन घटना ठाकुर बाबा रेलवे फाटक और सुमरेरी रेलवे स्टेशन के बीच की है। मालगाड़ी में सबसे पीछे के केबिन में ड्यूटी पर तैनात मालगाड़ी मैनेजर ने वॉकी-टॉकी से लोको पायलट को इसकी सूचना दी, जिन्होंने तत्काल ट्रेन को रोक दिया।मालगाड़ी में 112 वैगन थे, 38 अलग हो गए कोयले से भरी डबल मालगाड़ी में करीब 112 डिब्बे थे। कपलिंग टूटने से मालगाड़ी में एक इंजन से 56 डिब्बे जुड़ थे और दूसरे इंजन से 56 डिब्बे जुड़े हुए थे। इस तरह से कुल 112 वैगन थे।