पुलिस एनकाउंटर में बदमाश का गुर्ग ढेर, एक भागने में हुआ कामयाब - khabarupdateindia

खबरे

पुलिस एनकाउंटर में बदमाश का गुर्ग ढेर, एक भागने में हुआ कामयाब


रफीक खान 
पुलिस एनकाउंटर में एक कुख्यात गेंगेस्टर का बदमाश गुर्गा मारा गया जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा है। यह मामला पंजाब के अमृतसर का है, जहां पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर के गुर्गे और उनके अन्य साथियों को हत्या के एक मामले में गिरफ्तारी के बाद हथियारों की बरामद की कोशिश में ले जाया जा रहा था। इसी दौरान गुर्गे ने भागने की कोशिश की और फिर फायरिंग की जाने लगी। Criminal's henchman killed in police encounter, one managed to escape

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि अमृतसर के ब्यास के गांव सथियाला के सरपंच गुरदेव सिंह उर्फ गोखा की 23 अक्तूबर को हत्या कर दी गई थी। गैंग के प्रमुख सदस्य लाखवीर सिंह उर्फ लांडा हरीके, सतप्रीत सिंह उर्फ सत्ता नौशेरा और गुरदेव जैसल ने एक सप्ताह पहले 23 अक्तूबर को गांव सथियाला के सरपंच गुरदेव सिंह उर्फ गोखा की हत्या करवाई थी। सरपंच की हत्या मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। तीनों को हिमाचल प्रदेश के मनाली से पकड़ा था। इनमें मारा गया बदमाश गुरशरण सिंह, परवीन सिंह गांव हरीके और पारस गांव नूर्डी शामिल थे। आरोपियों ने भागने की कोशिश की और फिर झाड़ियों में रखे हथियारों से पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों पर फायरिंग की। फायरिंग में गुरशरण सिंह को गोली लगने से उसकी मौत हो गई, जबकि दूसरा आरोपी पारस गोलीबारी करते हुए मंड क्षेत्र में नदी में कूदकर फरार हो गया।