रफीक खान
किसानों के साथ धोखाधड़ी का क्रम लगातार जारी है। कभी खाद और बीज को लेकर तो कभी उत्पादित फसल के नाम पर धोखाधड़ी कर किसानों को चूना लगाया जा रहा है। ऐसा ही एक बड़ा मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में सामने आया, जिसमें कृषि विभाग तथा अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों की अलग-अलग टीमों ने जांच की और पाया कि व्यापक पैमाने पर किसानों के साथ में धोखाधड़ी की गई है। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर दीपक सक्सेना ने गंभीरता के साथ विचार किया तथा संबंधित अधिकारियों से चर्चा के उपरांत किसानों के साथ 1.68 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले एफपीओ हल एग्री फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के संचालक के विरुद्ध चरगंवा थाने में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए। कृषि विभाग के सहायक संचालक द्वारा चरगांवा थाने में एफआईआर दर्ज भी कर दी गई है। मामले का पूरा विवरण जानने के लिए fir के महत्वपूर्ण आंसर समाचार के साथ संलग्न किए जा रहे हैं।Fraud of Rs 1.68 crore with farmers, FIR registered on the instructions of collecter