रफीक खान
मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस रहे और बाद में छत्तीसगढ़ से डीजीपी के रूप में रिटायर हुए मोहन शुक्ला के बेटे तुषार शुक्ला ने अपने गले और हाथ की नस काट ली। जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। आत्महत्या का ये मामला पुलिस के सामने जैसे ही आया उसने जांच शुरू कर दी है। मामले हर एंगल से जांच की जा रही है। कहीं यह हत्या का मामला तो नहीं है और अगर आत्महत्या है तो इसके पीछे क्या कारण थे? जिसके कारण तुषार शुक्ला ने मौत को गले लगाना उचित समझा। Former DGP's son cut the veins of his neck and hand, painful death
जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि जानकारी के अनुसार, करीब 2 साल से तुषार डिप्रेशन का शिकार था। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस के मुताबिक, रिटायर्ड डीजीपी परिवार के साथ कमलानगर के वैशाली नगर में रहते हैं। तुषार शादीशुदा थे। उनका एक बेटा है। शनिवार शाम 5.30 बजे उन्होंने अपने कमरे में ब्लेड से हाथ की नस काट ली। जब उन्हें लगा कि हाथ की नस काटने से जान नहीं जाएगी, तो ब्लेड से अपना गला रेत दिया। गला कटते ही अधिक मात्रा में खून बहने लगा। पत्नी सौम्या शुक्ला की नजर पड़ते ही उन्होंने शोर मचा दिया। पत्नी और बेटा लहूलुहान हालत में तुषार शुक्ला को हेजला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर तुषार के नजदीकियों से जानकारी जुटाना शुरू कर दी है।