रफीक खान
हैदराबाद में देर रात एक पटाखा दुकान पर भीषण आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में ऐसा विकराल रूप दिखाया कि एक रेस्टोरेंट समेत कई वाहनों को अपनी जद में ले लिया। करीब दर्जन भर से ज्यादा कारें तथा दो पहिया वाहन चलाकर खाक हो गए। सुल्तान बाजार स्थित इस पटाखा दुकान में लगी आग से आसपास की और भी कुछ दुकान जल गई है। घटना में कई लोगों के झुलसने की भी खबर है। हालांकि अभी स्पष्ट विवरण सामने नहीं आया है। Fire in firecracker shop, more than a dozen cars and two-wheelers destroyed, many people injured
स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि इस हादसे में एक रेस्टोरेंट पूरी तरह जल गया है। 11 कारें चार दो पहिया वाहन जल गए हैं। पटाखा दुकान का नाम पारस फायरवर्क्स है। दुकान के पास कोई सर्टिफिकेट नहीं है। यह एक अवैध दुकान थी। अगर यह रिहायशी इलाका होता तो ज्यादा नुकसान हो सकता था। हैदराबाद के अबिड्स के हनुमान टेकड़ी इलाके में स्थित पारस फायर वर्क्स पटाखों की दुकान में लगी आग के मामले में पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है और फायर विभाग भी इसकी जांच पड़ताल कर रहा है।