भाजपा युवा मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष और ग्रामीण के बीच मारपीट, दोनों अस्पताल में भर्ती - khabarupdateindia

खबरे

भाजपा युवा मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष और ग्रामीण के बीच मारपीट, दोनों अस्पताल में भर्ती


रफीक खान
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में आठनेर थाना अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नगर मंडल अध्यक्ष और ग्रामीण के बीच विवाद के बाद में मारपीट का मामला सामने आया है। दोनों को गंभीर रूप से चोट पहुंची है। एक का जहां सिर फूट गया है, वहीं दूसरे का पैर फैक्चर हो गया है। दोनों को ही इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। Fight between BJP Yuva Morcha Municipal Board President and villager, both admitted to hospital

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि आठनेर के भाजपा युवा मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष जयपाल नरवरे और खापा ग्राम के ग्रामीण बबलू खाकरे के बीच किसी मामले को लेकर जमकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच मारपीट हो गई। घटना में दोनों का चोट लगी है। जयपाल नरवरे के पैर में फ्रैक्चर हुआ है और बबलू खाकरे के सिर में चोट लगी है। बैतूल पुलिस का कहना है कि जयपाल नरवरे का आरोप है कि उनकी राजनैतिक छवि खराब करने के उद्देश्य से कुछ राजनीति में सक्रिय लोगों ने उनके खिलाफ चोरी की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी को लेकर उन लोगों ने खेत में बुलाया जहां बबलू खाकरे और अन्य लोग मौजूद थे। बातचीत के दौरान गाली गलौज हुई और बबलू खाकरे और उनके साथियों ने उस पर हमला कर दिया जिसके कारण उसके पैर में चोट लगने से फ्रैक्चर हो गया है। घटना को लेकर दूसरे पक्ष के ग्रामीण बबलू खाकरे ने जयपाल नरवरे पर भी आरोप लगाया है। उन्होंने उसके साथ मारपीट की जिसमें सिर में चोट लगी है। चोट गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बैतूल की एडिशनल एसपी कमल जोशी ने मीडिया को बताया कि दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी गई है।