रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिला स्थित आयुध निर्माणी खमरिया में मंगलवार की सुबह करीब 10:30 बजे जबरदस्त धमाका हुआ। F 6 अनुभाग में पिछोर बम को बॉयल्ड आउट करते समय जबरदस्त फायर हुए उसे दौरान भवन में लगभग 20 से 25 लोग मौजूद थे। जिनमें चार लोगों के मौत होने की खबर मिली है, जबकि दो की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। 16 घायलों को महाकौशल हॉस्पिटल तथा अन्य स्थानों पर उपचारार्थ भर्ती कराया गया है। विस्फोट इतना तेज था कि मरने वालों में दो लोगों के शरीर के टुकड़े दूर-दूर जाकर उचट कर जा गिरे हैं। हालांकि अब तक मृतकों की आधिकारिक पुष्टि सामने नहीं आई है। आयुध निर्माणी बोर्ड ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। उधर घटना की सूचना के बाद जिला तथा पुलिस प्रशासन की वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं तथा अस्पताल में जाकर भी घायलों वा मृतकों के परिजनों से मुलाकात की है। "Explosion" in Jabalpur OFK: 4 killed, 16 injured, 4 serious
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि भवन क्रमांक 200 'ए' में 4 कर्मचारी कार्य कर रहे थे। जिनके नाम श्यामलाल ठाकुर,रणधीर कुमार,चंदन कुमार एवं एलेक्जेंडर टोप्पो बताए जा रहे हैं। उक्त चार कर्मचारी ही विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हुए थे। जिनमें से एलेक्जेंडर का शव सर्चिंग के दौरान गेट नंबर 6 के समीप मिला। वहीं रणधीर कुमार की इलाज के दौरान मृत्यु होना बताया जा रहा है। वहीं श्याम लाल व चंदन कुमार का महाकोशल अस्पताल में इलाज चल रहा है।विस्फोट के कारण बगल का भवन क्षतिग्रस्त हो गया तथा उसमें कार्य कर रहे कर्मचारी भी घायल हो गए थे। OFK के मुख्य महाप्रबंधक ने मौके पर पहुंचकर अपनी निगरानी में रेस्क्यू ऑपरेशन पूर्ण कराया तथा घायल कर्मचारियों को तत्काल प्राथमिक उपचार हेतु आयुध निर्माणी खमरिया अस्पताल भिजवाया। कहां जाता है कि विस्फोट की धमक खमरिया क्षेत्र में दूर-दूर तक महसूस की गई है।