ड्रग्स फैक्ट्री के मालिक का BJP कनेक्शन, गिरफ्तार आरोपी की डिप्टी CM के साथ फोटो कांग्रेस ने की जारी - khabarupdateindia

खबरे

ड्रग्स फैक्ट्री के मालिक का BJP कनेक्शन, गिरफ्तार आरोपी की डिप्टी CM के साथ फोटो कांग्रेस ने की जारी


रफीक खान
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पकड़े गए ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किए गए फैक्ट्री मालिक हरीश आंजना का बीजेपी से कनेक्शन सामने आया है। यह कनेक्शन कांग्रेस नेता जीतू पटवारी तथा अरुण यादव ने उजागर किया है। डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के साथ ड्रग्स कारोबार के सरगना हरीश आंजना के साथ फोटो को जारी किया गया है। इसके बाद सियासत तेज हो गई है। जहां एक और जांच एजेंसियां मामले की पड़ताल करते हुए अंतरराष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का पता लगाने में लगी हुई है। वहीं राजनीतिक दल अपनी रोटियां सेंकने के लिए भी सक्रिय हो गए हैं। Drugs factory owner has BJP connection, Congress releases photo of arrested accused with Deputy CM

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि गुजरात एटीएस ने एमपी पुलिस की मदद से तीन ड्रग्स माफिया को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में एक हरीश आंजना है। वह डोडा चूरा की तस्करी में पहले जेल जा चुका है। एमपी और गुजरात की पुलिस ने हरीश आंजना को उसके घर से उठा लिया है। इस दौरान वह मुंह छुपाते फिर रहा था। हरीश आंजना के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर जाने से यह पता चलता है कि वह बीजेपी से जुड़ा रहा है। इसके साथ ही राज्य के डेप्युटी सीएम जगदीश देवड़ा के साथ ही हरीश आंजना की कई तस्वीरें हैं। 1800 करोड़ की एमडी ड्रग्स के मामले में पकड़ा गया मंदसौर जिले का निवासी हरीश आंजना डेप्युटी सीएम जगदीश देवड़ा का करीबी बताया जा रहा है। डेप्युटी सीएम के जन्मदिन के अलावा कई अवसरों पर आरोपी हरीश आंजना उनके इर्द-गिर्द या देवड़ा को बधाई के साथ मिठाई खिलाता दिख रहा है। यही नहीं डेप्युटी सीएम जगदीश देवड़ा के साथ उसके कई फोटो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहे हैं। फोटो वायरल होने के बाद स्थानीय और प्रदेश स्तर के विपक्षी नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है। दूसरी तरफ गुजरात तथा मध्य प्रदेश पुलिस की विभिन्न एजेंसियां जांच पड़ताल में लगातार जुटी हुई है। केंद्रीय गुप्तचर तथा जांच एजेंसिया भी सक्रिय मोड पर है और भी लगातार निगरानी में लगी हुई है।