क्राइम ब्रांच का हवलदार, शराब पार्टी और कातिलाना हमला, ये कैसी पुलिस? - khabarupdateindia

खबरे

क्राइम ब्रांच का हवलदार, शराब पार्टी और कातिलाना हमला, ये कैसी पुलिस?


रफीक खान
यूं तो पुलिस पर हमला आम बात है लेकिन लेकिन यह परिस्थितियां बताती है कि पुलिस पर हमला आखिर क्यों किया गया है? अगर पुलिस किसी कानून व्यवस्था को बहाल करने की स्थिति में हमले का शिकार होती है तो वह दर्जा बहुत महत्वपूर्ण और उच्च माना जाता है लेकिन अगर परिस्थितियां शर्मनाक हो तो निश्चित तौर पर खाकी पर एक बदनुमा दाग लगता है और समूची पुलिस सवालों के घेरे में आ जाती है। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में पिछले दिनों एक हवलदार पर कातिलाना हमला किया गया और यह हवलदार क्राइम ब्रांच में पदस्थ था। महत्वपूर्ण बात तो यह है कि हवलदार अपने जिन साथियों के साथ शराब पार्टी के लिए जा रहा था, वही अचानक उसकी जान लेने पर आमादा हो गए? इस घटना ने जबलपुर पुलिस की छवि को धूमिल किया है और वरिष्ठ अधिकारियों को चिंता में भी डाल दिया है। Crime branch constable, liquor party and murderous attack, what kind of police is this?

गौरतलब है कि क्राइम ब्रांच में पदस्थ अजय द्विवेदी अपने दो साथियों के साथ ग्राम घाना किसी मामले को लेकर पहुंचा था, जहां पर तीनों ने पहले साथ में बैठकर शराब पी। इसके बाद एक पान की दुकान पर पहुंच गए। यहां पर बातचीत के दौरान तीनों के बीच विवाद हो गया। जिसके चलते दोनों साथियों ने ही कैंची निकालकर अजय द्विवेदी पर हमला कर दिया। प्रधान आरक्षक पर हमला होते देख आसपास खड़े लोगों में अफरातफरी मच गई थी। घायल अजय द्विवेदी को तत्काल निजी अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी तत्काल मौके पर पहुंचे और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करने के निर्देश दिए गए। वरिष्ठ अधिकारियों ने जब पता लगाया तो उनके भी होश उड़ गए। आलम यह है कि जो कारण मारपीट में सामने आए हैं, पुलिस वह बताने से स्वाभाविक तौर पर कतरा रही है। खमरिया पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया है तथा क्राइम ब्रांच के हवलदार अजय द्विवेदी को सस्पेंड भी कर दिया गया है। हालांकि खाकी पर लगे दाग से चिंतित पुलिस अधिकारियों का मानना है कि यह मामला यहीं शांत नहीं होना चाहिए बल्कि गंभीरता से इसकी तह तक जाकर इस पर पूरी तरह अंकुश लगाना जरूरी है।