रफीक खान
राजस्थान के एक सीनियर आईपीएस अधिकारी के बिगड़े बोल सामने आए हैं। सोशल मीडिया पर उनके द्वारा ईश्वर, अल्लाह अन्य जाति धर्म में संबोधित किए जाने वाले भगवान को सिर्फ कल्पना मात्र बताया गया है। यह वरिष्ठ अधिकारी पुलिस मुख्यालय जयपुर में तैनात है। सोशल मीडिया पर ही उनका जमकर टोल भी किया जा रहा है। Controversial words of senior IPS - God Allah is nothing but imagination
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि राजस्थान में आईपीएस अधिकारी किशन सहाय मीणा का फेसकबुक पर किया पोस्ट चर्चा में है। किशन सहाय ने फेसबुक पर लिखा- अगर भगवान/ ईश्वर होता तो अरबों, तुर्कों, मुगलों आदि का गुलाम होने से बचा लेता। लेकिन हमने इसलिए गुलामी झेली क्योंकि भगवान ने हमारी रक्षा नहीं की। अगर भगवान/ अल्लाह/ वाहे गुरु होता हम भारतीयों को अंग्रेजों का गुलाम नहीं बनने देता। या तो हम माने कि भगवान, ईश्वर पर अल्लाह भारी पड़ गया। इसलिए अरबों, तुर्कों और मुगलों ने हमे गुलाम रखा था। तथा भगलान, अल्लाह, वाहेगुरु पर गाॅड भारी पड़ गया था। इसलिए अंग्रेजों के गुलाम हो गए थे। अगर ऐसा नहीं मानते हो तो भारत की हजारों साल की गुलामी भगवान, अल्लाह, वाहेगुरू की का खंडन करती है। जब भगवान, अल्लाह, वाहेगुरू नहीं होता है तो गाॅड भी नहीं हो सकता। किशन सहाय ने आगे लिखा- अरबों, तुर्कों और मुगलों की जीत हथियारों, संगठन शक्ति और रणनीति की वजह से हुई थी। साथ ही साथ यहां के लोग द्वेषपूर्ण जाति प्रथा में बंटे हुए थे। आदिम हथियारों से ही लड़ते थे। उनकी विजय अल्लाह या गाॅड की वजह से नहीं हुई।क्योंकि भगवान, अल्लाह और वाहेगुरू सिर्फ कल्पना मात्र व मनगढ़ंत है। हकीकत में न इनका अस्तित्व है न ही इनका कोई प्रभाव है। फॉरेस्ट आईपीएस अधिकारी द्वारा की गई इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया जा रहा है।