रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में स्थित एक निजी स्कूल के टॉयलेट में कैमरे लगे होने का मामला सामने आया है। छात्राओं ने इसकी शिकायत की लेकिन इस शिकायत को स्कूल प्रबंधन में दबा दिया और उसने कमरे भी नहीं हटाए। तब छात्र संगठन के सहयोग से छात्राओं द्वारा कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की गई है। यह स्कूल हमेशा ही विवादों में घिरा रहता है। Cameras in school toilet, students said - height of shamelessness, complaint to police and administration
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि स्थानीय ब्रिटिश फोर्ट फाउण्डेशन द्वारा संचालित रक्षा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, राईट टाउन, जबलपुर के अनेक छात्र छात्राओं ने म.प्र. छात्र संघ को शिकायत दी है कि उक्त स्कूल परिसर के टायलेट में स्कूल संचालकों द्वारा सीसीटीव्ही कैमरा लगाया गया है, जो कि बेशर्मी की पराकाष्ठा है। स्कूल के अनेक विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों ने इस विषय पर खुलकर विरोध किया था किन्तु स्कूल संचालकों के रसूख एवं दबदबे के चलते इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया। म.प्र. छात्र संघ के अध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र छात्राओं ने कलेक्टर, एस पी, मदन महल थाना प्रभारी एवं संयुक्त संचालक लोक शिक्षण को उक्त संबंध में ज्ञापन सौंपकर तत्काल स्कूल का औचक निरीक्षण मीडिया कर्मियों के साथ करने की मांग की ताकि मानवता को शर्मसार करने वाले ऐसे कृत्य जनता एवं प्रशासन के सामने आ सकें। स्कूल प्रशासन का उक्त कृत्य अत्यन्त घृणित एवं स्कूल प्रशासन की दूषित मानसिकता का शहर के छात्र छात्राओं, अभिभावकों ने घोर निंदा की है।