दमोह के सिग्रामपुर में 5 को होगी मोहन सरकार की कैबिनेट मीटिंग, तैयार किए जा रहे 3 हेलीपैड - khabarupdateindia

खबरे

demo-image

दमोह के सिग्रामपुर में 5 को होगी मोहन सरकार की कैबिनेट मीटिंग, तैयार किए जा रहे 3 हेलीपैड


IMG-20241003-WA0862
रफीक खान
मध्य प्रदेश की डॉक्टर मोहन यादव सरकार 5 अक्टूबर को दमोह जिले के संग्रामपुर में अपनी कैबिनेट मीटिंग करने जा रही है। सरकार के इस फैसले पर प्रशासन अमली जामा पहनाने के लिए जुटा हुआ है। तैयारियों का जायजा लगातार संभाग आयुक्त, तथा आई जी स्तर के अधिकारी ले रहे हैं। डॉ मोहन यादव तथा कैबिनेट के मंत्रियों के पहुंचने के लिए यहां तीन हेलीपैड भी तैयार किया जा रहे हैं। मोहन यादव सरकार कैबिनेट की यह मीटिंग नए मुख्य सचिव अनुराग जैन के लिए पहली कैबिनेट होगी। Cabinet meeting of Mohan Sarkar will be held on 5th in Sigrampur, Damoh, 3 helipads are being prepared.

जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि सिग्रामपुर में 3 हेलिपैड बनाए जा रहे हैं। पहला हेलिपैड सिंग्रामपुर, दूसरा 9 किमी दूर भैंसाघाट और तीसरा जबेरा में तैयार हो रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपनी कैबिनेट के साथियों के साथ यहां उतरेंगे। बैठक का उद्देश्य सिंग्रामपुर पंचायत से सटे जंगल और रानी दुर्गावती के किले के पर्यटन महत्व में इजाफा करना है। बैठक के चलते यहां के जंगली रास्ते को दुरुस्त करने का काम वन विभाग ने शुरू कर दिया है। पिछले एक सप्ताह से पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की टीम यहां लगातार आवाजाही कर रही है। अलग-अलग स्थानों पर वैरिकेडिंग की भी प्लानिंग की गई है। तैयारियों का जायजा सागर संभाग कमिश्रर डॉ. वीरेंद्र कुमार रावत और आईजी प्रमोद कुमार वर्मा मैं अन्य जिम्मेदार अधिकारियों की मौजूदगी में लिया।


IMG-20241003-WA0861

Contact Form

Name

Email *

Message *