बाबा सिद्दीकी की हत्या, लॉरेंस बिश्नोई एंगल पर पुलिस कर रही जांच, 5 से हो रही पूछताछ - khabarupdateindia

खबरे

बाबा सिद्दीकी की हत्या, लॉरेंस बिश्नोई एंगल पर पुलिस कर रही जांच, 5 से हो रही पूछताछ


रफीक खान
मुंबई की बांद्रा विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके बाबा सिद्दीकी के ऊपर बीती रात जबरदस्त फायरिंग की गई। करीब एक दर्जन से अधिक राउंड गोली चलाई गई। जिसमें बाबा सिद्दीकी को गंभीर रूप से चोट पहुंची और अंतत: उनकी मौत हो गई। बाबा सिद्दीकी की हत्या का एंगल लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ रहा है और इसी तरताम्य में संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर सघन पूछताछ की जा रही है। बाबा सिद्दीकी ना सिर्फ राजनीतिक क्षेत्र में बल्कि फिल्मी जगत में भी काफी लोकप्रिय रहे हैं और उनकी हत्या के बाद से सभी जगह शोक की लहर छाई हुई है।Baba Siddiqui's murder, police investigating Lawrence Bishnoi angle, 5 being interrogated

गौरतलब है कि शनिवार की देर रात राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई के बांद्रा खेरवाड़ी सिग्नल के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई. मुंबई पुलिस के क्राइम विभाग की जांच में पता चला है कि हत्या में कुल चार शूटर शामिल थे। इनमें से 3 ने बाबा सिद्दीकी पर गोलियां बरसाईं वहीं, एक शूटर उनकी रेकी कर रहा था, उनके फोन के लोकेशन की डिटेल्स बाकि के शूटरों को दे रहा था। बाबा सिद्दीकी ने हाल में ही कांग्रेस का साथ छोड़कर अजित पवार की पार्टी का हाथ थामा था। बाबा सिद्दीकी की हत्‍या ऐसे वक्‍त की गई है, जब महाराष्‍ट्र में कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव का ऐलान होने की संभावना जताई जा रही है। सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर बांद्रा खेरवाड़ी सिगनल के पास उनपर गोलीबारी हुई थी। लीलावती अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया। बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र की सियासत में बड़ा नाम हैं, वे तीन बार विधायक रहे हैं। बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर के बाद फिल्मी जगत के सलमान खान, शाहरुख खान सहित अनेक दिग्गज अभिनेता वहां जा पहुंचे। पुलिस लगातार पड़ताल में जुटी हुई है ताकि हत्या करने वाले और उसके कारणों को उजागर किया जा सके।