रफीक खान
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक की जमकर पिटाई कर दी गई। दरअसल कोऑपरेटिव बैंक चुनाव को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ और इसमें विधायक तथा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष आमने-सामने आ गए। अधिवक्ता संघ अध्यक्ष की पत्नी चुनाव लड़ रहे हैं और इसके चलते ही दो गुटों में झगड़ा परिवर्तित हो गया। दोनों ही वोटो के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के सामने हुई इस मारपीट के बाद में भारतीय जनता पार्टी ने भी इसे प्रतिष्ठा का विषय बना लिया है। हालांकि चुनाव रद्द करने के आदेश भी कर दिए गए हैं। BJP MLA beaten fiercely, dispute over cooperative bank elections
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि अर्बन कोऑपरेटिव बैंक चुनाव के दौरान भारी बवाल हो गया। अर्बन कोऑपरेटिव बैंक में सभापति का चुनाव होना था, जिसको लेकर डेलीगेट के लिए नामांकन दाखिल हो रहे थे। आरोप है कि विधायक का समर्थक पर्चा दाखिल करने के लिए बैंक पहुंचा तो पूर्व बैंक अध्यक्ष पुष्पा सिंह ने उसका पर्चा फाड़ दिया। साथ ही उसकी पिटाई की। इससे बखेड़ा खड़ा हो गया। सदर विधायक योगेश वर्मा भी अपने समर्थकों के साथ बैंक पहुंचे। इसी दौरान सामने से आ रहे जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने उन पर थप्पड़ बरसा दिए और जमकर पिटाई की साथ ही उनका कुर्ता भी फाड़ दिया। समर्थकों की भी पिटाई की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। भाजपा विधायक योगेश वर्मा का आरोप है कि चुनाव में जमकर धांधली हो रही थी। विरोध करने पर जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष ने उनकी पिटाई की। अधिवक्ता संघ अध्यक्ष की पत्नी पुष्पा सिंह पहले अध्यक्ष रह चुकी है। मारपीट की इस घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी ने विधायक योगेश वर्मा को लखनऊ बुला लिया।