रफीक खान
मध्य प्रदेश के कटनी जिले से बीजेपी विधायक संजय पाठक अचानक से पंजाब निवासी हो गए हैं। यह खुलासा तब हुआ, जब उन्होंने बैंकिंग कार्य से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कराया। आधार कार्ड में उनका पता पंजाब का होना पाए जाने पर वे खुद अचंभित हो गए। उन्होंने इस मामले की शिकायत जहां कलेक्टर और एसपी से की है, वही आधार कार्ड की विश्वसनीयता पर नई बहस छिड़ गई है। BJP MLA Sanjay Pathak suddenly becomes resident of Punjab from Katni, address changed in Aadhaar card
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि कलेक्टर और एसपी को शिकायत करते हुए विधायक संजय पाठक ने कहा है कि वह कटनी जिले के पाठक वार्ड के निवासी हैं, लेकिन उनके आधार कार्ड में अचानक फ्लैट नंबर 301, सिटी हिल्स, पीर मोहल्ला, ढकोली, जीरकपुर, सासनगर (मोहाली), पंजाब का पता दिखने लगा। यह पता उनके आधार कार्ड में बिना उनकी जानकारी के कैसे बदला गया, यह एक गंभीर सवाल खड़ा करता है। विधायक ने यह स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी अपने आधार कार्ड में कोई परिवर्तन नहीं कराया है। उन्हें इस बदलाव के पीछे किसी गहरी साजिश की आशंका है। उनका मानना है कि किसी ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उनके पते को बदलवाया है, जो कि एक गंभीर अपराध है। मामले में पुलिस ने जांच करते हुए पाया कि आधार कार्ड में किया गया बदलाव दिल्ली से किया गया है। एक अज्ञात युवक के कंप्यूटर का आईपी एड्रेस ट्रेस किया गया है। उन्होंने इस घटना को राजनीतिक और व्यापारिक दृष्टिकोण से जोड़ते हुए पुलिस से गहरी जांच करने की मांग की है। अपनी जान के खतरे के साथ ही उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई है और इसके लिए प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है।