एक और हिंदुस्तानी बनी पाकिस्तानी क्रिकेटर की माशूका, सगाई की, जल्द रचाएगी शादी - khabarupdateindia

खबरे

एक और हिंदुस्तानी बनी पाकिस्तानी क्रिकेटर की माशूका, सगाई की, जल्द रचाएगी शादी


रफीक खान
परवान चढ़ती मोहब्बत किसी सरहद को नहीं देखी है और सरहद पार भी वह इश्क लड़ाने और शादी तक बात पहुंचाने में कोई गुरेज नहीं करती है। एक और भारतीय युवती का दिल पाकिस्तानी क्रिकेटर पर आ गया है। उसने सगाई भी कर ली है और जल्द ही वह शादी भी करेगी। यह हिंदुस्तानी युवती वर्तमान में न्यूयॉर्क में रह रही है। Another Indian becomes Pakistani cricketer's lover, will marry soon

इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर राजा हसन ने भारतीय हिंदू लड़की पूजा वूमेन से न्यूयॉर्क में सगाई कर ली है राजा हसन का कहना है कि पूजा और उसके बीच मोहब्बत के बाद यह फैसला किया गया है। रजा हसन ने कहा की पूजा ने इस्लाम में अपनी गहरी रुचि दिखाई और उसके बाद सगाई की गई है और जल्द ही शादी का कार्यक्रम भी कर लिया जाएगा। राजा हसन ने शादी के लिए जनवरी या फरवरी माह के संकेत भी दिए हैं। पूजा न्यूयार्क में रहती हैं तथा सगाई की तस्वीर के साथ राजा हसन और पूजा वूमेन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। दोनों ही अपने नए सफर के लिए काफी उत्साहित है। यहां यह भी गौरतलब है कि रजा हसन भारत विरोधी है और उसने कहा था कि आईसीसी तथा बीसीसीआई विशेष गेंद देखकर भारतीय टीम का साथ देकर दूसरे देशों की टीम से पक्षपात करती है। रजा हसन ने वर्ष 2014 में वनडे मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था और यही मैच उनके करियर का पहला तथा आखिरी वनडे बनाकर समाप्त हो गया।