रफीक खान
एक सीनियर आईपीएस अधिकारी के सामने पढ़ने वाले छात्र नेताओं ने चुटकी बजाकर आदेशआत्मक लहजे से बदतमीजी की तो वह झल्ला उठे और उन्होंने पहले कायदे का पाठ पढ़ाया और उसके बाद फिर आदेश देकर उन्हें खदेड़वा भी दिया। यह मामला मध्य प्रदेश के गुना जिले का है। जहां एसपी ऑफिस पहुंचे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कुछ ऐसा कर दिया। जिससे एसपी का माथा ठनक गया। अब वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। ABVP played a pinch, SP chased away the leaders, video goes viral
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि ABVP कार्यकर्ता जिला संयोजक अतुल बुधौलिया के नेतृत्व में जिला खेल अधिकारी के खिलाफ शिकायत करने एसपी कार्यालय पहुंचे थे। कार्यालय में मौजूद पुलिस कर्मियों पर जमकर भड़ास निकाली और उन्हें अपने एसपी को बुलाने का आदेश दिया, पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी भी की गई। हंगामा की आहट पाकर एसपी संजीव कुमार सिन्हा अपने कमरे से बाहर आए और एबीवीपी कार्यकर्ताओं को बातचीत करने की अनुमति दी। इस बीच एबीवीपी नेता अतुल बुधौलिया ने चुटकी बजाते हुए फिर आदेश जारी करते हुए कहा, एसपी को हमारे पास लेकर आओ, जहां हम खड़े हैं। एबीवीपी नेता की बदसलूकी देख एसपी संजीव कुमार सिंह खुद भीड़ में कूद पड़े। एसपी ने नेता को सख्त लहजे में समझाया, एसपी ऑफिस में बदतमीजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी… अपने अधिकारी को देख पास में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया। इस पूरी घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है। अपना प्रभाव कम होता देख एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने एसपी ऑफिस में ही धरना दे दिया। इस दौरान वहां मौजूद थाना प्रभारी से कहासुनी भी हुई।तीन थाना प्रभारियों को धमकाया गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस तथा एबीवीपी के बीच एक तरह से शीत युद्ध शुरू हो गया है। दोनों एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं।