जबलपुर की होटल में ब्लास्ट, एक की मौत, 8 गंभीर रूप से हुए घायल, पाइपलाइन टेस्टिंग के दौरान हादसा - khabarupdateindia

खबरे

जबलपुर की होटल में ब्लास्ट, एक की मौत, 8 गंभीर रूप से हुए घायल, पाइपलाइन टेस्टिंग के दौरान हादसा


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित एक होटल में शनिवार की शाम को ब्लास्ट हो गया। इस धमाके में वहां काम कर रहे एक मजदूर की जहां मौत हो गई, वहीं आठ गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड, पुलिस तथा प्रशासन का अमला पहुंच गया। पुलिस तथा प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंच कर जायजा लिया तथा घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की जांच के निर्देश भी दिए गए हैं। वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने खबर पाकर सभी घायलों को सहायता राशि तथा मृतक को मुआवजा राशि देने की घोषणा की है। प्रभारी मंत्री मैं भी शोक व्यक्त किया है। 
Blast in Jabalpur hotel, one dead, 8 seriously injured, accident during pipeline testing

तिलवारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आईटीसी की निर्माणाधीन होटल के किचन में गैस पाईप लाइन की टेस्टिंग के दौरान विस्फोट और आग लगने की दुखद घटना में एक महिला की मृत्यु होने पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुये मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान निधि से चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने घटना में घायल सभी आठ व्यक्तियों को भी अपनी स्वच्छानुदान निधि से 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है तथा जिला प्रशासन को उनके समुचित इलाज की व्यवस्था करने निर्देश दिये हैं । उन्होंने जिला प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये हैं कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो, साथ ही होटल संचालक भी निर्धारित मापदंडों का पालन करें। संभागायुक्त अभय वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक अनिल सिंह कुशवाह, उप पुलिस महानिरीक्षक टी के विद्यार्थी, कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने मेडिकल कॉलेज पहुँचकर इस घटना में घायल व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके परिजनों से भी भेंट की । इन अधिकारियों ने चिकित्सकों से घायल व्यक्तियों को दिये जा रहे उपचार की जानकारी भी इस मौके पर ली और उनके इलाज में कोई कसर बाकी नहीं रखने के निर्देश दिये । इसके पहले कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण भी किया । इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रीति यादव एवं अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह भी उनके साथ थीं। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तथा जबलपुर जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने भी मृतक के शोक व्यक्त करते हुए घायलों के कुशल छेम की कामना की है।