रफीक खान
गुरुवार को दोपहर में मध्य प्रदेश के जबलपुर-कटनी मार्ग पर एक खड़े ट्रक में दूसरे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। सिहोरा के पास घटित इस भीषण टक्कर में 45 गौ वंशों की मौत होने की खबर है। इनमें बताया जाता है कि गोवंश जहां, जिस अवस्था में बैठे थे, वैसे के वैसे ही मौत का शिकार हो गए। पांच गौ वश तड़प तड़प कर मरने की बात सामने आई है। घटना की सूचना के बाद हिंदू संगठनों के नेता और भारतीय जनता पार्टी के नेता मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने वहां हंगामा व प्रदर्शन किया। काफी देर तक यह विरोध प्रदर्शन चलता रहा। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकरियों को समझाइश देकर मामले को शांत कराया। 45 cows riding in a parked truck died due to a massive collision, incident on Jabalpur-Katni road.
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि कटनी हाईवे पर गुरुवार को एक ट्रक एमपी 41-जीए-0462 खड़ा था। जिसमें करीब 50 से ज्यादा गोवंश थे। यह ट्रक कटनी से जबलपुर की ओर जा रहा था। ड्राइवर खितौला के पास ट्रक खड़ा करके कहीं चला गया था। इसी बीच दोपहर करीब 2 बजे कटनी की ओर से ही आ रहा ट्रक एमएच-04-एलवाय 8354 गोवंश से भरे ट्रक को टक्कर मार दिया। टक्कर मारने वाले ट्रक का ड्राइवर सत्तू कुमार भी केबिन फंस गया था, जिससे निकाल कर तत्काल इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक ने 45 गौ वंशों की मौत की पुष्टि की। एक मैदान में डॉब्टर की टीम ने पीएम किया और मूत गोवंश के अंतिम संस्कार के लिए जेसीबी से बड़ा गड्ढा खोद दफना दिया गया। हिंदू नेताओं का पुलिस पर आरोप था कि गौ तस्करी करने का काम पुलिस तथा प्रशासन मिलकर कर रहा है। इस आप की जांच करने के निर्देश एडिशनल एसपी द्वारा तत्काल दिए गए।