रफीक खान
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से एक बड़ी खबर प्रकाश में आई है। यहां के प्रसिद्ध भाटी सरकार हनुमान मंदिर के महंत ने 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली दिव्यांग छात्र को अपनी हवस का शिकार बनाया है। दिव्यांग छात्र के साथ हुए दुष्कर्म का राज तब खुला, जब वह गर्भवती हो गई। बड़े अफसोस की बात है कि यह मामला उजागर होने के बाद भी पुलिस ने लगातार FIR दर्ज करने में आनाकानी की। जुलाई माह में दुष्कर्म का राज खुल गया था लेकिन अक्टूबर माह में एफआईआर दर्ज की गई। इतना ही नहीं महंत को बचाने और जब बचाने में नाकाम होने की स्थिति बनी तो उसे भगाने में भी पुलिस ने पर्याप्त मौका प्रदान कर दिया। कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन भी सोपे है। Mahant of Hanuman temple raped a disabled student of 11th class, secret revealed when she became pregnant
पुलिस की जांच पड़ताल में अब यह सामने आ रहा है कि रामकिशोर दास नाम के इस महंत ने खुद को सीआरपीएफ जवान बताकर पांच साल पहले उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक युवती से शादी की थी। फिर वहां से भाग आया था। कहा जाता है कि जुलाई 2024 में कोलारस थाना क्षेत्र की 19 साल की दिव्यांग युवती को पेट दर्द की शिकायत हुई। परिजन ने उसे अशोकनगर के अस्पताल में भर्ती कराया। यहां युवती के गर्भवती होने की पुष्टि हुई थी। पुलिस ने बयान लिए तो युवती ने बताया कि दिसंबर 2023 में भाटी सरकार हनुमान मंदिर के महंत रामकिशोर दास उर्फ बृजेश शर्मा (आधार कार्ड और वोटर कार्ड में दर्ज नाम के मुताबिक) ने उससे दुष्कर्म किया था। धमकी दी थी कि अगर इस मामले के बारे में किसी को बताया तो यह युवती के पिता को जान से मार देगा। अक्टूबर 2024 में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली लेकिन बाबा एक माह पहले ही मंदिर से लापता हो गया। महंत के कई धनवान लोगों से अच्छे खासे रिश्ते स्थापित हो गए हैं। इसके चलते वह बड़े-बड़े आयोजन करता रहा है और अपना रसूख भी लोगों के सामने बताता रहा है। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा भारतीय ओबीसी महासभा की मुख्य संयोजक साधना भारती द्वारा पुलिस पर सवाल खड़े करने के बाद पुलिस का मीडिया से चर्चा में कहना है कि फरार महंत की लगातार कई राज्यों में तलाश शुरू कर दी गई है लेकिन अभी तक कहीं से कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।