रिश्वतखोरी: जॉइंट रजिस्ट्रार 2 लाख लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई - khabarupdateindia

खबरे

रिश्वतखोरी: जॉइंट रजिस्ट्रार 2 लाख लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई


रफीक खान
मध्य प्रदेश के सहकारिता विभाग में पदस्थ एक ज्वाइंट रजिस्ट्रार को लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार की शाम गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त पुलिस को शिकायत मिली थी कि व्यापक पर यहां रिश्वतखोरी चल रही है और एक नामजद तथा साक्ष्यपूर्ण शिकायत के बाद लोकायुक्त पुलिस ने अपनी तमाम औपचारिकताओं को पूर्ण करने के बाद में ज्वाइंट रजिस्ट्रार को ₹200000 की रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। ज्वाइंट रजिस्ट्रार ने ₹500000 की रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त पुलिस उन्हें एकांत में ले जाकर सघन पूछताछ कर रही है। इसके पूर्व भी ज्वाइंट रजिस्ट्रार एक बार लोकायुक्त के शिकंजे में आ चुके हैं। Bribery: Joint Registrar arrested for taking Rs 2 lakh, Lokayukta police aqtion

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि ज्वाइंट रजिस्ट्रार विनोद सिंह ने विशाल सागर गृह निर्माण समिति मर्यादित के पदाधिकारी विनोद शर्मा के खिलाफ अनियमितताओं की शिकायत में जांच की थी। उक्त शिकायत और जांच का निराकरण करने के बदले आरोपी ज्वाइंट रजिस्टार ने 5 लाख ₹ की रिश्वत मांगी थी। इस शिकायत के सत्यापन के बाद लोकायुक्त पुलिस की भोपाल टीम ने विनोद सिंह को सोमवार 30 सितंबर की शाम को 2 लख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ट्रैप की यह कार्रवाई लोकायुक्त पुलिस के उपपुलिस अधीक्षक संजय शुक्ला, उपपुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह निरीक्षक जीएस मर्सकोले उमा कुशवाहा एवं प्रधान आरक्षक मुकेश पटेल बृज बिहारी पटेल और आरक्षक अवध बाथवी की टीम द्वारा अंजाम दी गई।