500 के नोट पर महात्मा गांधी की जगह एक्टर अनुपम खेर की फोटो, 2 करोड़ से ज्यादा की ठगी - khabarupdateindia

खबरे

500 के नोट पर महात्मा गांधी की जगह एक्टर अनुपम खेर की फोटो, 2 करोड़ से ज्यादा की ठगी


रफीक खान
अहमदाबाद में ठगी का एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक नामी ज्वेलर्स के यहां कुछ ठग पहुंचे और उन्होंने दो किलो से ज्यादा सोना खरीदा और बदले में करीब एक करोड़ 90 लाख रुपए थमा दिए। यह एक करोड़ 90 लाख रुपए ₹500 के नोटों की गाड़ी के रूप में दिए गए। सर्राफा कारोबारी ने जब ₹500 की यह गाड़ियां खोलकर देखी तो उसकी आंखें फटी रह गई। दरअसल इन 500 के नोटों को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी नहीं किया गया है बल्कि यह ठगबाज लोगों ने अपने स्तर पर प्रिंट कराए हैं और इनमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फोटो की जगह एक्टर अनुपम खेर की फोटो छपी हुई है। Photo of actor Anupam Kher instead of Mahatma Gandhi on Rs 500 note, fraud of more than Rs 2 corore 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि गुजरात में अहमदाबाद कुछ ठग 1 करोड़ 90 लाख रुपये कीमत का 2100 ग्राम सोना लेकर फरार हो गए. इन ठगों ने जो रुपये ज्‍वेलर्स को दिये वे नकली थे, जिनपर बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर का फोटा छपा हुआ है। ज्‍वेलर्स ने ये नोट देख माथा पकड़ लिया। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसने आरोपियों को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी है। सीजी रोड स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स के मैनेजर प्रशांत पटेल ने सर्राफा व्यापारी मेहुल ठक्कर को पटेल कांतिलाल मदनलाल आंगडिया फर्म को 2100 ग्राम सोना देने के लिए कहा था। मेहुल ठक्कर ने अपने कर्मचारी भरत जोशी को 2100 ग्राम सोना आंगड़िया फर्म में पहुंचाने के लिए भेजा। जब भरत जोशी वहां पहुंचे, तो उन्होंने एक आदमी को काउंटिंग मशीन दी। दूसरे व्यक्ति ने भरत जोशी से सोना ले लिया और तीसरे व्यक्ति ने कहा कि काउंटिंग मशीन में गिनने तक बैग में 1.30 करोड़ रुपये हैं. अगले ऑफिस से 30 लाख लेकर आना। भरत जोशी की नजर बचाकर तीनों लोग सोना लेकर वहां से भाग निकले। कर्मी ने बैग से 500 रुपये का बंडल निकाला तो देखा कि 500 ​​रुपये के सभी नोटों पर अनुपम खेर की फोटो मुद्रित है। इन नकली नोटों पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की जगह रेसोल बैंक ऑफ इंडिया लिखा हुआ है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से मिले शहरों के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, हालांकि अब तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है।