रफीक खान
पेट्रोल की महंगी होती कीमतों से निजात पाने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल को लोगों ने खूब अपनाया और लगातार इसका प्रचलन भी बढ़ता जा रहा है लेकिन इस बीच एक दुखदाई खबर यह है कि अब इलेक्ट्रिक व्हीकल वालों को सावधान होना पड़ेगा क्योंकि इलेक्ट्रिक व्हीकल की चार्जिंग के लिए बिजली विभाग ने अलग से मीटर लगवाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिला अंतर्गत गाडरवारा से जारी हुए इस लेटर के बाद लोगों में खलबली मची हुई है और यह लेटर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। लोगों का मानना है कि अगर इस तरह से हो गया तो फिर तो इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी चार्ज करना भी बड़ा मुश्किल काम हो जाएगा। Electric vehicle owners will have to install separate electricity meters for charging!
मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के राजस्व अधिकारी पड़े तहसीलदार के कार्यालय से जारी हुए इस पत्र में उल्लेखित किया गया है कि अब इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए सामान्य मीटर से बैटरी की चार्जिंग के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। इस तरह से मीटर को चार्ज करना अवैध माना जाएगा और ऐसी स्थिति में ऐसे इलेक्ट्रिक व्हीकल भी अवैध हो जाएंगे। जिनके खिलाफ विद्युत अधिनियम इलेक्ट्रिक व्हीकल के तमाम विक्रेताओं को खबर कर यह संदेश भेजा गया है कि वह इस तरह की चीज को रोके और अगर समान मीटर से इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी चार्जिंग हो रही है तो उसको भी रोकने की कोशिश करें अन्यथा यह सब अवैध श्रेणी में आ जाएगा और इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।