रफीक खान
किसी भी सर्प का नाम सुनते ही वैसे भी लोग कांप उठते हैं और फिर जब कोबरा सर्प की बात सामने आए तो दहशत और ज्यादा बढ़ जाती है लेकिन इस सबके बीच मामले भी तरह-तरह के सामने आते रहते हैं। जबलपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला 9 घंटे तक ब्लैक कोबरा के साथ बिताती रही। यह मैडम अपने घर में मौजूद ब्लैक कोबरा के होते हुए भी न केवल आराम से सोई बल्कि किचन में भी पहुंच कर काम करते रहीं और फिर उसके बाद में ब्लैक कोबरा को सर्प विशेषज्ञ के सुपुर्द किया गया।
तेवर गांव में रहने वाले 65 वर्षीय किशन लाल गोटिया शौच के लिए उठे। लाइट जलाने के बाद जैसे ही बाहर निकले, तो वहां साढ़े पांच फीट लंबा कोबरा था। सांप देखते ही किशन लाल को होश उड़ गए। उन्होंने कदम पीछे खींचे। इसके बाद कोबरा किशन लाल के घर से होते हुए बगल में रहने वाली सरस्वती पटेल की किचन में चला गया। किशन ने अपने बेटे-बहू को पूरी घटना बताई। रात को ही सरस्वती के मोबाइल पर कॉल किया। बताया कि तुम्हारी किचन की खिड़की से कोबरा घुस गया है। यह सुनकर थोड़ी देर को तो महिला डर गई, पर फिर उसने सोचा जो होगा देखा जाएगा। वह सो गई। सुबह पांच बजे सोकर उठी। किचन में झाडू लगाने लगी, तो देखा कि सिलेंडर के पास कोबरा फन फैलाए बैठा है। सरस्वती पटेल ना डरी और न ही चिल्लाई। वह जानती थी कि जब तक कोबरा को छेड़ा ना जाए, तब तक नुकसान नहीं पहुंचाता। घर के किचन में कोबरा बैठा हुआ है, यह सब भूलकर सरस्वती काम पर लग गई। उन्होंने नहाया, पूजा की और फिर काम करने लगी। इस दौरान उनकी निगाहें लगातार कोबरा पर भी टिकी थी। सुबह साढ़े 10 बजे कोबरा का जिक्र करे बिना उन्होंने किशनलाल के परिवार वालों को बताया कि सांप अभी भी किचन में बैठा है। इसके बाद सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे को सूचित किया गया। सूचना पाकर गजेंद्र दुबे मैडम के घर पहुंचे और कोबरा सर्प को पड़कर उसका रेस्क्यू किया फिर जाकर जंगल में छोड़ दिया गया।