"रीना की अहमद को चिट्ठी" मच गया बवाल, लव जिहाद का आरोप, पुलिस थाने पहुंचा छात्रा का पिता - khabarupdateindia

खबरे

"रीना की अहमद को चिट्ठी" मच गया बवाल, लव जिहाद का आरोप, पुलिस थाने पहुंचा छात्रा का पिता


रफीक खान
रीना को अहमद की छुट्टी यह एक ऐसा जुमला है और फिर इसके साथ अगर सबूत के तौर पर लिखी गई चिट्ठी भी हो तो बवाल मचना आज की परिस्थितियों में लाजिमी हो गया है। भले ही मामला कहीं का भी हो। NCERT पाठ्यक्रम की क्लास 3 की किताब के एक चैप्टर का माजरा है लेकिन रीना और अहमद दो समुदायों के बीच के नाम को हर कोई भला कैसे स्वीकार कर पाएगा? ऐसी स्थिति में एक छात्रा के अभिभावक पुलिस थाने जा पहुंचे हैं और उन्होंने वहां लिखित शिकायत दर्ज कराई है। "Reena's letter to Ahmed" created ruckus, student's father reached police station

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि एमपी के छतरपुर ज़िले में तीसरी क्लास में पढ़ने वाली एक बच्ची के अभिभावक ने NCERT की किताब पर आपत्ति जताई है। उन्होंने किताब पर लव जिहाद का आरोप लगा दिया है। उनका कहना है कि रीना का अहमद को लेटर लिखा जाना कोई साज़िश हो सकती है। डॉ. राघव पाठक नामक छतरपुर निवासी इस शिकायतकर्ता की बेटी NCERT बोर्ड के हिंदी मीडियम की क्लास 3 की स्टूडेंट है। क्लास 3 के पर्यावरण विषय के अध्याय 17 में 'चिट्ठी आई है'। इसमें रीना नाम की लड़की अपने दोस्त अहमद को छुट्टियों में अगरतला आने का निमंत्रण देती है। इसे लेकर वो अपने दोस्त को एक लेटर लिखती है। भारत सरकार के डाक विभाग द्वारा बेचे जाने वाले प्रचलित पोस्टकार्ड में लिखे लेटर के अंत में लिखती है, 'तुम्हारी रीना।' डॉ. राघव पाठक ने खजुराहो SDOP को लिखित शिकायत आवेदन दिया है। खजुराहो SDOP सलिल शर्मा का कहना है कि आवेदक राघव पाठक का एक आवेदन मिला है। इसमें उन्होंने NCERT के कुछ कंटेंट से आपत्ति जताई है। पुलिस अफ़सरों ने उन्हें समझाया है कि इसमें राज्य सरकार या स्थानीय निकाय कुछ नहीं कर सकते। एसडीओपी द्वारा शिकायतकर्ता कोई यह भी सलाह दी गई है कि अगर वे चाहे तो उचित फोरम पर जाकर शिकायत या आपत्ति दर्ज कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें संबंधित विभागों की वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए।