रफीक खान
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में बुधवार को दिनदहाड़े एक ऐसी वारदात घटित हो गई कि समूचे शहर में दिनभर सनसनी बनी रही और पुलिस हत्या तथा आत्महत्या के बीच गुत्ती सुलझाने में जुटी हुई है। यहां शहर के नामचीन गवर्नमेंट कांट्रेक्टर और उनकी पत्नी व बेटे का शव लहू लहान अवस्था में घर में पड़ा मिला। पास में ही पिस्टल भी पड़ी मिली हुई है। यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का पशोपेश की स्थिति बन गई है। यह बात जरूर है की पत्नी की हथेली पर एक नोट लिखा हुआ है, जिसे प्रथम दृष्टिया सुसाइड नोट माना जा सकता है लेकिन जब तक उसकी फिंगरप्रिंट की वास्तविकता सत्यापित नहीं हो जाएगी उस पर भी कुछ कह पाना मुश्किल होगा। बहरहाल पुलिस हर एंगल से जांच करने में जुटी हुई है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि ठेकेदार केदार नरेंद्र सिंह चौहान (47) ने अपने बेटे आदित्य (22) को गोली मारी, फिर पत्नी सीमा चौहान (42) केशव रक्त रंजित अवस्था में पड़े पाए गए। नरेन्द्र की पत्नी सीमा की हथेली पर एक सुसाइड नोट लिखा मिला है, जिसमें उन्होंने मौतों का जिम्मेदार अपने भाई को बताया है। सुसाइड नोट में लिखा, ‘मेरा भाई हमारी मौत का जिम्मेदार है। मेरी सरकार से अपील है कि उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। सीमा सिंह चौहान।’ पुलिस मामले की जांच सुसाइड और हत्या दोनों एंगल से कर रही है। फिलहाल पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद है। फोरेंसिक टीम का मानना है कि घटना मंगलवार की देर रात या बुधवार तड़के की हो सकती है। वहीं मृतक ठेकेदार के नौकर ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया, ‘मैं 10 साल से काम कर रहा हूं। सुबह 10 बजे आता हूं, शाम को चला जाता हूं। उसने कहा कि घर के लोग खाना बनाने के लिए मुझे फोन कर ऊपर बुलाते थे, तब मैं जाता था। बिना इजाजत नहीं जाता था। आज नीचे फ्लोर पर झाड़ू-पोंछा का काम खत्म कर काफी देर तक बैठा रहा। ऊपर के गेट लगे हुए थे। कॉन्ट्रैक्टर की बहन को फोन पर बुलवाया। वे आईं, तब गेट खोलकर देखे तो तीनों के शव पड़े थे। बंदूक भी पड़ी थी।’ बुधवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के एक फ़्लैट में तीन लोगों की लाश मिली है। जब पुलिस मौके पर तो बेडरूम में तीन शव पड़े हुए थे। साथ ही वहां एक रायफल भी थी।