मात्र ₹5 हजार रिश्वत लेते एडीशनल कलेक्टर गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई, हो रही पूछताछ - khabarupdateindia

खबरे

मात्र ₹5 हजार रिश्वत लेते एडीशनल कलेक्टर गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई, हो रही पूछताछ


रफीक खान
मध्य प्रदेश के रीवा संभाग अंतर्गत आने वाले नवगठित जिला मऊगंज के एडिशनल कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी को लोकायुक्त पुलिस विशेष स्थापना शाखा रीवा की टीम ने मात्र ₹5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गुरुवार को दोपहर में हुई इस कार्रवाई के बाद न सिर्फ मऊगंज कलेक्ट्रेट बल्कि रीवा संभाग तक सनसनी और हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। भ्रष्टाचार के युग में जहां पटवारी और छोटी-छोटी खरीदी केंद्र की समितियों के प्रबंधक करोड़ों रुपए के मामले में दबोचा जा रहे हैं, वहीं जनसेवकों की श्रेणी में बड़े अधिकारियों के रूप में स्थान रखने वाले अपर कलेक्टर जैसे पद पर आसीन अशोक कुमार ओहरी ₹5000 की रिश्वत ले रहे थे। इस बात से समझा जा सकता है कि अपर कलेक्टर कितनी छोटे-छोटे कामों के पैसे लेते होंगे? लोकायुक्त पुलिस अपर कलेक्टर से एकांत में ले जाकर सगन पूछताछ भी कर रही है।Additional Collector arrested for taking only ₹ 5 thousand bribe, Lokayukta police action, investigation underway

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि जिला मऊगंज तहसील नई गाड़ी ग्राम खूझ निवासी रामनिवास तिवारी ने लोकायुक्त पुलिस रीवा को शिकायत की थी और बताया था कि बंटवारे की फाइल में राजस्व न्यायालय द्वारा उनके पक्ष में कार्रवाई करने हेतु ₹20000 की रिश्वत मांगी गई थी। जिसमें वह ₹10000 अपर कलेक्टर को दे चुके थे, लेकिन और रुपयों की मांग लगातार की जाती रही। मामला लटका रहा। बहुत मुश्किल से अपर कलेक्टर ने ₹5000 की छूट प्रदान की। पर ₹5000 तत्काल देने के लिए निर्देशित किया और अपर कलेक्टर द्वारा रिश्वत लेने का यह दुस्साहस उनके पूरे करियर का जंजाल बन गया है। अपर कलेक्टर की इस करतूत ने मुख्यमंत्री के राजस्व अभियान को भी कारारा तमाचा जड़ा है। मुख्यमंत्री किस तरह से पूरे प्रदेश में राजस्व अभियान चलाकर लंबित मामलों को निपटने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनके अधिकारी इस आड़ में कैसा खेल खेल रहे हैं? लोकायुक्त पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का कार्यालयीन विवरण इस तरह है:-

ट्रेप दिनाक 12.09.24

नाम आवेदक- श्री रामनिवास तिवारी

पता- ग्राम खूझ तहसील नईगढ़ी जिला मऊगंज

आरोपी - श्री अशोक कुमार ओहरी, अपर कलेक्टर (ADM) जिला मऊगंज

ट्रेप रिश्वत राशि -5000 /- पूर्व में लिए गए ₹10000

घटना स्थल - आरोपी का कक्ष कार्यालय कलेक्टर जिला मऊगंज

कार्य का विवरण- फरियादी के बंटवारे की फाइल में राजस्व न्यायालय द्वारा उसके पक्ष में कार्यवाही करने हेतु 20,000/- रिश्वत की मांग की गई जिस जिसमें से ₹10000 पूर्व ले लिए व शिकायतकर्ता के अनुरोध पर ₹5000 कम कर दिए और आज ₹5000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया कार्रवाई जारी है

ट्रेपकर्ता अधिकारी-उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार

ट्रेप दल के सदस्य- निरिक्षक जियाउल हक सहित 12 सदस्यीय टीम