पुल पार करते हुए नदी की बाढ़ में बह गया पूरा परिवार, 3 शव निकाले गए - khabarupdateindia

खबरे

पुल पार करते हुए नदी की बाढ़ में बह गया पूरा परिवार, 3 शव निकाले गए


रफीक खान
मध्य प्रदेश के मंदसौर जिला अंतर्गत शिवना नदी के नाहरगढ़ बिललोद पुल को पार करते समय बाइक सवार एक पूरा परिवार बह गया। घटना का महत्वपूर्ण पहलू यह है कि डूबते हुए लोगों को बचाने के चक्कर में कूदे दो युवकों में एक युवक भी डूब कर लापता हो गया। सोमवार की दोपहर में हुई इस घटना के बाद लगातार सर्च ऑपरेशन चल रहा है। अब तक 3 शव निकाले जा चुके हैं। The entire family was washed away in the river flood while crossing the bridge, 3 bodies were taken out. घटना जिस वक्त हुई, उस समय नदी के पुल पर पानी बह रहा था लेकिन बाइक सवार ने दुस्साहस दिखाते हुए पल को पार करने की कोशिश की और यह हादसा हो गया।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि मंदसौर के नाहरगढ़ में शिवना नदी स्थित बिल्लोद पुल पर रविवार की शाम से ही बाढ़ का पानी बह रहा था। इस बीच आवागमन लगभग बंद था। इक्का दुक्का गाड़ियों ने साहस दिखाते हुए कामयाबी के साथ पुल पार कर लिया। सोमवार को दोपहर के 11:30 बजे बाइक सवार सीतामऊ मोरखेड़ा निवासी डूंगर सिंह 37 वर्षीय तथा उसकी 35 वर्षीय पत्नी संगीता सिंह, 12 वर्षीय बेटी याटिका सिंह तथा चार माह की एक और बेटी को लेकर बाइक से जा रहा था। बाढ़ के पानी में डूबे हुए पुल को पार करते वक्त बाइक सवार डूंगर सिंह की पेट्रोल टंकी पर रखा हुआ एक बड़ा बैग नीचे गिरने लगा। जिसे संभालने की कोशिश उसकी पत्नी संगीता सिंह ने की और इसी दौरान बाइक असंतुलित होकर अनियंत्रित हो गई और नदी में जा समाई। चारों नदी की तेज धार में बहने लगे, इस बीच वहीं खड़े बबलू खान तथा एक अन्य ने छलांगा मार कर डूबते हुए लोगों को बचाने की कोशिश की लेकिन संगीता सिंह को किनारे लगाते वक्त बबलू सिंह गहराई में जाकर डूब गया। अब तक तीन लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। पुलिस इन पंक्तियों के लिखे जाने तक भी घटनास्थल पर ही मौजूद है।