रफीक खान
वक्फ संशोधन बिल के लिए लोकसभा द्वारा बनाई गई ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमिटी को 84 लाख से अधिक ईमेल और 70 बॉक्स सुझावों से भरे मिले हैं। ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमिटी वक्फ संशोधन बिल के पास और फेल होने पर निर्णायक भूमिका निभा सकती है, ऐसी संभावना है।जॉइंट पार्लियामेंट कमेटी की अगली बैठक 19 और 20 सितंबर को आयोजित की गई है। 19 सितंबर को पटना लॉ कॉलेज के वाइस चांसलर तथा ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अधिकारियों की मौजूदगी में विचार मंथन किया जाना है। Waqf Amendment Bill: JPC received 84 lakh e-mails, 70 boxes filled with suggestions
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि वक्फ बोर्ड की शक्तियों की सीमित करने के उद्देश्य से लाए गए वक्फ संशोधन बिल को संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के पास भेजा गया है। इसे लेकर जेपीसी की अब तक चार बैठकें हो चुकी हैं। इस दौरान जेपीसी की ओर से आम जनता से वक्फ संशोधन बिल को लेकर उनके सुझाव मांगे गए थे। जेपीसी के सामने अब तक करीब 84 लाख सुझाव ईमेल के जरिए आ चुके हैं। इसके साथ ही लगभग 70 बॉक्स लिखित सुझावों से भरे हुए भी संयुक्त संसदीय समिति के पास आए हैं। 26 से 1 अक्टूबर के बीच देश के 6 बड़े शहरों में जेपीसी के सदस्य जाएंगे और वहां के संभ्रांत लोगों और मुस्लिम संगठनों से राय लेंगे।जेपीसी मुंबई, अहमदाबाद, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु शहरों में जाएंगे। ऐसा माना जा रहा है कि जॉइंट पार्लियामेंट कमेटी तमाम तरह के विचार में वर्ष के उपरांत शीतकालीन सत्र के पहले अपनी रिपोर्ट पेश कर देगी।