रफीक खान
भारत सरकार द्वारा लाये जाने वाले वक्फ संशोधन बिल के लिए बनाई गई जॉइंट पार्लियामेंट कमेटी मैं भी विवादों का साथ छूट नहीं पा रहा है। पिछले दिनों जेपीसी JPC की मीटिंग के दौरान हुई मारपीट मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। इस मामले में ओवैसी के समर्थन वाले गुट को निशाना बनाया गया है। मारपीट के इस मामले में शिकायतकर्ता इरफान अली पीरजादे के बयान के आधार पर शाहबाज शाहिद नाम के व्यक्ति के खिलाफ मुंबई की एयरपोर्ट पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।Waqf Amendment Bill: FIR registered in case of assault during JPC मीटिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि मुंबई के ताज सांताक्रुज में जेपीसी की यह बैठक 26 सितंबर 2024 को हुई थी, जहां दो लोगों के बीच में झड़प हो गई थी। इरफान ने शिकायत में दावा किया कि इस बैठक में जब उन्होंने वक्फ एमेडमेंट बिल का समर्थन किया, तब असद्दुदीन ओवैसी, कल्याण बनर्जी जैसे नेताओ ने मुझे बाहर निकालने का इशारा किया। जिसके बाद शाहबाज़ नाम के शख्स ने उनसे धक्का-मुक्की की और उन्हें कहा कि काफिरों की मदद करता है और देख लेने की धमकी भी दी। शाहबाज हज कमेटी का स्टाफ बताया जा रहा है। इस मामले में FIR, 27 सितंबर की देर रात दर्ज हुई है। खबर ये भी है कि वक्फ बिल पर जेपीसी की बैठक के दौरान शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के और कल्याण बनर्जी के बीच तीखी बहस हुई। इसके बाद माहौल गरम हो गया, जिसमें ओवैसी भी पीछे नहीं रहे और मामले में कूद पड़े। दरअसल शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के बैठक में गुलशन फाउंडेशन की ओर से समिति के समक्ष अपना वक्तव्य रख रहे थे, तभी कल्याण बनर्जी ने उन्हें रोकने की कोशिश की। एयरपोर्ट पुलिस ने BNS की धारा 196, 115 (2), 351 (2) के प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।