शिंदे- फडणवीस की फोटो पर उद्धव ठाकरे ने मारी चप्पल, CM बोले- इन्हें जनता जूते से पीटेगी Uddhav Thackeray hit slippers on the photo of Shinde-Fadnavis, CM said - public will beat him with shoes - khabarupdateindia

खबरे

शिंदे- फडणवीस की फोटो पर उद्धव ठाकरे ने मारी चप्पल, CM बोले- इन्हें जनता जूते से पीटेगी Uddhav Thackeray hit slippers on the photo of Shinde-Fadnavis, CM said - public will beat him with shoes


रफीक खान
महाराष्ट्र के सिंधु दुर्ग जिला अंतर्गत राजकोट किले में स्थापित छत्रपति शिवाजी की मूर्ति गिरने के बाद महा विकास अघाड़ी का प्रोटेस्ट अब सियासी गलियारों में विवादों के बीच तूल पकड़ रहा है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने वर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तथा देवेंद्र फडणवीस की फोटो पर चप्पलों की बौछार कर दी। इस तरह के विरोध से बौखलाए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि जनता इन लोगों को कभी माफ करने वाली नहीं है और जूते से पीटेगी। छत्रपति शिवाजी की मूर्ति गिरने के विरोध में महा विकास अघाड़ी द्वारा जूता मारो आंदोलन किया गया।

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने के विरोध में रविवार को महाविकास अघाड़ी (MVA) मुंबई में प्रदर्शन कर रही है। इसे जोड़े मारो (जूता मारो) आंदोलन नाम दिया गया है। इस आंदोलन के तहत MVA ने साउथ मुंबई के हुतात्मा चौक से गेटवे ऑफ इंडिया तक पैदल मार्च निकाला। इसमें उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, शरद पवार, सुप्रिया सुले, नाना पटोले समेत MVA की तीनों पार्टियों के बड़े नेता शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान उद्धव ठाकरे ने CM शिंदे, डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के पोस्टर पर चप्पल मारी। शरद पवार ने कहा- मूर्ति गिरना भ्रष्टाचार का एक उदाहरण है। CM शिंदे ने कहा- विपक्ष मामले पर राजनीति कर रहा है। जनता यह देख रही है। आने वाले चुनाव में महाराष्ट्र की जनता इन्हें जूतों से पिटाई लगाएगी इस तरह की सियासत का जनता खुद जवाब देगी।