15 आईपीएस अफसरों के तबादले, जयदीप प्रसाद को लोकायुक्त पुलिस की कमान, सोनाक्षी जबलपुर से भोपाल - khabarupdateindia

खबरे

15 आईपीएस अफसरों के तबादले, जयदीप प्रसाद को लोकायुक्त पुलिस की कमान, सोनाक्षी जबलपुर से भोपाल


रफीक खान
मध्य प्रदेश सरकार के गृह विभाग द्वारा मंगलवार की शाम 15 आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई है।इस तबादला सूची में मध्य प्रदेश पुलिस के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी जयदीप प्रसाद को लोकायुक्त पुलिस की कमान सौंपीई गई है। उन्हें लोकायुक्त पुलिस में स्पेशल डायरेक्टर का प्रभार दिया गया है। वहीं डीजीपी सुधीर सक्सेना की बेटी सोनाक्षी सक्सेना का तबादला जबलपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद के बाद भोपाल किया गया है। Transfer of 15 IPS officers, Jaideep Prasad gets command of Lokayukta Police, Sonakshi from Jabalpur to Bhopal.

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि तबादले की सूची में कुछ चर्चित अधिकारियों के नाम भी हैं। इनमें यंग आईपीएस अधिकारी अनु बेनीवाल का भी नाम है। अनु बेनीवाल की पोस्टिंग अभी ग्वालियर में थी। अब उनका ट्रांसफर हो गया है। 1995 बैच के आईपीएस अफसर जयदीप प्रसाद को लोकायुक्त की कमान सौंपी गई है। वहीं, 1996 बैच के आईपीएस योगेश चौधरी एडीजी प्रबंध बने है। भोपाल में जोन-2 की डीसीपी श्रद्धा तिवारी को प्रमोशन मिला है। वह भोपाल कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त बन गई। 2020 बैच की चर्चित आईपीएस अधिकारी सोनाक्षी सक्सेना का भी कद बढ़ा है। वह अभी एएसपी जबलपुर के पद पर तैनात थीं। अब वह भोपाल पुलिस कमिश्नररेट में आ गई हैं। यहां इंटेलिजेंस सिक्योरिटी की कमान मिली है। इसके साथ ही अन्य यंग आईपीएस अधिकारियों की तैनाती भी भोपाल में की गई है।