रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले का एक ऐसा वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें मोमोज बनाने वाला आटे को पैरों से गूंथ रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद जहां मोमोज खाने वाले शौकीनों को काफी बुरा लगा, वही पुलिस ने मामले में प्राप्त एक शिकायती आवेदन पर संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। This is how momos are prepared for lovers, Bargi police action after the video went viral
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में यह युवक एक बड़े बर्तन में मैदा डालकर उसे पैरों से कुचल रहा है। वीडियो के जरिए लोगों ने ऐसा करने वाले युवक को बरगी निवासी तथा मोमोज की दुकान चलाने वाले के रूप में पहचान की। यह वीडियो वायरल होते ही बरगी इलाके में हड़कंप मच गया। बरगी तहसील कार्यालय के सामने 2 युवक मोमोज का ठेला लगाते थे। युवक सचिन गोस्वामी और राजकुमार गोस्वामी राजस्थान के गोरखपुर के रहने वाले हैं, जो बरगी में राजेंद्र चौकसे के मकान में किराए से रहते थे और व्यवसाय कर रहे थे। कई महीनों से दोनों मोमोज का ठेला लगाकर पैसे कमा रहे थे। उनके ठेले में बच्चे, बुजुर्ग और युवा जाकर शौक से मोमोज खाते थे।