सरकारी स्कूल के सर और मैडम में चप्पलों की बौछार, दौड़ा दौड़ा कर हुई दोनों में मारपीट, वीडियो भी वायरल - khabarupdateindia

खबरे

सरकारी स्कूल के सर और मैडम में चप्पलों की बौछार, दौड़ा दौड़ा कर हुई दोनों में मारपीट, वीडियो भी वायरल


रफीक खान
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक स्कूल का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो न सिर्फ सरकारी व्यवस्था की पोल खोल रहा है बल्कि शिक्षा जैसे पवित्र क्षेत्र को बदनाम और शर्मसार कर रहा है। यही नहीं कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि किस तरह से शिक्षा मंदिर में शिक्षक और शिक्षिका के बीच चप्पलों की बौछार की जा रही है। एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ा कर मारा पीटा जा रहा है। दोनों के बीच गुत्थम गुत्थी और उठा पटक हो रही है। सरे आम यह तमाशा वीडियो रिकॉर्डिंग में कैद भी हो रहा है। पेरेंट्स द्वारा की गई रिकॉर्डिंग को अब लाइव वायरल किया जा रहा है

उल्लेखनीय है कि स्कूलों में बच्चों के बीच झगड़े और मारपीट के वीडियो तो सभी ने कई देखे होंगे लेकिन स्कूल में सर और मैडम के बीच मारपीट का वीडियो शायद ही देखा होगा। मामला ग्वालियर का है जहां एक सरकारी स्कूल में पदस्थ सर और मैडम के बीच जमकर मारपीट हुई है। सर ने मैडम को चप्पल से पीटा है तो मैडम ने भी सैंडल से टीचर को। घटना ग्वालियर के अडूपुरा स्थित शासकीय माध्यमिक स्कूल का है। जहां प्राथमिक स्कूल भी संचालित होता है। प्राथमिक स्कूल के टीचर शिशुपाल जादौन और माध्यमिक स्कूल की मैडम विद्या रतुड़ी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट होने लगी। बच्चों के सामने ही टीचर शिशुपाल ने महिला टीचर विद्या रतुड़ी को धक्का देकर गिराना चाहा जिसका विरोध महिला टीचर ने किया तो दोनों गुत्थमगुत्था हो गए। इसी बीच टीचर शिशुपाल ने चप्पल से महिला टीचर को पीटा को महिला टीचर ने भी सैंडल उतारकर टीचर को पीट दिया। स्कूल में जिस समय सर और मैडम में मारपीट हो रही थी, उसी वक्त एक बच्चे के पैरेंट्स स्कूल पहुंचे थे, जिन्होंने सर-मैडम के बीच चल रहे चप्पल-सैंडल को देख अपने मोबाइल से पूरी लड़ाई सोशल मीडिया पर लाइव कर दी। टीचर शिशुपाल और मैडम विद्या रतुड़ी दोनों ने पुलिस थाने में एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। अडूपुरा स्थित शासकीय माध्यमिक स्कूल में ही शासकीय प्राथमिक स्कूल संचालित होता है। एक भवन एक स्कूल अवधारणा के चलते यहां 200 बच्चों पर 8 शिक्षक हैं, जिनमें से चार महिलाएं हैं व चार पुरुष शिक्षक हैं। कुछ दिनों से यहां शिक्षिका विद्या रतूड़ी से शिक्षक शिशुपाल सिंह जादौन व शाला प्रभारी राजीव गौतम की पटरी मेल नहीं खा रही। पुरुष शिक्षकों का आरोप है कि महिला शिक्षक देरी से आती हैं। जबकि महिला शिक्षकों का आरोप है कि पुरुष शिक्षक बाथरूम जाने के दौरान उनके छुपकर वीडियो बनाते हैं। यह बात उनको स्कूल के ही छात्रों ने हाल ही में बताई है। दोनों ही पक्षों के आरोप प्रत्यारोप सुनने के बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। कलेक्टर ने भी जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि वह इस मामले की विभागीय जांच कर उन्हें प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।