Transfer नरसिंहपुर और रतलाम के SP बदले, भोपाल SRP को नई जिम्मेदारी - khabarupdateindia

खबरे

Transfer नरसिंहपुर और रतलाम के SP बदले, भोपाल SRP को नई जिम्मेदारी



रफीक खान
मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रशासनिक सर्जरी के क्रम के तहत नरसिंहपुर तथा रतलाम जिले के पुलिस अधीक्षकों को बदल गया है। रतलाम में पदस्थ पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा को पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल बनाया गया है। जबकि नरसिंहपुर में बतौर एसपी पदस्थ रहे अमित सिंह को रतलाम की कमान सौंपी गई है। भोपाल रेल पुलिस अधीक्षक के रूप में काम कर रही मृगाखी डेका को नरसिंहपुर जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इन तीनों आईपीएस अधिकारियों का तबादला आदेश मंगलवार तथा बुधवार की दरमियानी रात में जारी हुआ है। Transfer SP of Narsinghpur and Ratlam changed, new responsibility to Bhopal SRP