रफीक खान
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में नगर निगम के समीप ड्यूटी कर रहे एक पुलिस थानेदार यानी कि सब इंस्पेक्टर SI को ई रिक्शा चालक ने न सिर्फ पीटा बल्कि मारपीट करते हुए पटक भी दिया और घसीटता भी रहा। इस दौरान सब इंस्पेक्टर की वर्दी भी फट गई। सब इंस्पेक्टर के साथ ड्यूटी कर रहे दो पुलिस सिपाहियों ने उसे बचाने की कोशिश जरूर की लेकिन वह पूरी तरह नाकाम रहे। बाद में वहां मौजूद लोगों ने हस्तक्षेप कर थानेदार को हमलावर के चंगुल से छुड़ाया। सूचना पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और आरोपित को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है। SI was beaten, thrown, dragged and his uniform was torn, even two constables on duty could not free him.
जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि थाना एमजी रोड अंतर्गत इलाका नगर निगम के समीप सब इंस्पेक्टर नाथूराम दोहरी तथा सिपाही आशीष व अतुल ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान ई-रिक्शा चालक रवि कश्यप से सब इंस्पेक्टर नाथूराम दोहरे की बहस होने लगी। पल भर में ही ई रिक्शा चालक रवि कश्यप का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने सीधे सब इंस्पेक्टर नाथूराम दोहरे के गिरेबान पर हाथ डाल दिया। दोनों के बीच पलक झपकते ही हुज्जत काफी बढ़ गई और मारपीट, उठा पटक तथा घसीटने तक जा पहुंची। ड्यूटी पर तैनात दोनों पुलिसकर्मियों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह रवि कश्यप के चंगुल से सब इंस्पेक्टर को छुड़ा नहीं पाए। मामले की सूचना पाकर एडिशनल डीसीपी रामसनेही मिश्रा वहां जा पहुंचे और उन्होंने स्थिति को नियंत्रित कर लिया। ऐसा कहा जा रहा है कि आरोपी रवि कश्यप घटना के दौरान भयंकर नशे में था, जिसे हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी रवि कश्यप को हिरासत में लिया गया है, आरोपी भयंकर नशे की हालत मे था।