बुजुर्ग RSS नेता से SDM ने की अभद्रता, पीछे खड़ा होने पर हुए आग बबूला - khabarupdateindia

खबरे

बुजुर्ग RSS नेता से SDM ने की अभद्रता, पीछे खड़ा होने पर हुए आग बबूला


रफीक खान
मध्य प्रदेश के बुधनी में वहां पदस्थ एसडीएम राधेश्याम बघेल द्वारा आरएसएस के एक बुजुर्ग नेता के साथ अभद्रता कर दी गई। एक मामले में ज्ञापन सौंपने पहुंचे आरएसएस, बजरंग दल तथा विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद बुजुर्ग नेता को अपने पीछे खड़ा होकर बोलने पर एसडीएम राधेश्याम बघेल आग बबूला हो गए। उन्होंने बुजुर्ग नेता पर बरसते हुए कहा कि तुम्हें यह अधिकार किसने दे दिया? जो तुम इस तरह से पीछे खड़े होकर सवाल जवाब दे रहे हो। पब्लिक को पब्लिक की तरह सामने खड़े होकर बात करो। एसडीएम की इस अभद्रता के बाद बुधनी में हिंदू संगठन लामबंद हो गए हैं और एसडीएम पर तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

जानकारी के आगे कहा जाता है कि मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की बुधनी तहसील के एसडीएम पर एक बुजुर्ग व्यक्ति से अभद्रता करने का आरोप है। अभद्रता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे लेकर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने रेहटी और चकल्दी के बाजार बंद करने का आह्वान किया है। विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल की मांग है कि एसडीएम का तबादला नहीं होने पर उग्र प्रदर्शन करेंगे। यह बुजुर्ग व्यक्ति आरएसएस के संघचालक रहे हैं। ग्राम नहारखेड़ा के युवक ने एक युवती के साथ छेड़छाड़ की थी। इस घटना के विरोध में शुक्रवार (20 सितंबर) को बाजार बंद था, तो वहीं लोग एकत्रित होकर रेहटी में आवेदन देने पहुंचे थे। वहां बुधनी एसडीएम राधेश्याम बघेल द्वारा बुजुर्ग जुगल किशोर सिसोदिया के साथ अभद्रता की। वीडियो में एसडीएम राधेश्याम बघेल बुजुर्ग जुगल किशोर से कहते सुनाई दे रहे हैं कि बहस मत करिए। एसडीएम बघेल के पीछे बुजुर्ग से एसडीएम ने कहा कि ज्ञापन देने आए हो या गुंडागर्दी करने आए हो. मेरे को धमका रहे हो क्या? ज्ञापन देने आए हिंदू संगठन के सदस्यों ने कहा कि वह बड़े हैं, जिस पर एसडीएम ने कहा कि आपके बड़े होंगे, मेरे वरिष्ठ नहीं है।