रफीक खान
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के ऐशबाग थाने में मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी की मौत हो गई। मामले में लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी को पारिवारिक विवाद के चलते पूछताछ के लिए बुलाया गया था। पुलिस के द्वारा दी गई कथित धमकी के बाद कर्मचारी दहशत में आ गया और उसकी तबीयत बिगड़ गई। पत्नी ने पुलिस थाने में मौजूद थानेदार से कई बार निवेदन किया कि उसे अस्पताल ले जाया जाए लेकिन उसने उसे भी धमकाते हुए शांत कर दिया। कुछ ही देर में पीडब्लूडी कर्मचारी की मौत होने के बाद बवाल खड़ा हो गया। क्षेत्रीय नागरिको ने थाने का घिराव कर दिया और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। सूचना के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी थाने पहुंचे और उन्होंने भीड़ को शांत कराया तथा आश्वासन दिया कि मामले की न्यायिक जांच कराई जाएगी। PWD worker dies in police station, SI did not even allow him to go to hospital, there will be judicial inquiry
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि पुलिस हिरासत में 55 वर्षीय पीडब्ल्यूडी कर्मचारी मोहम्मद अकरम की मौत हो गई। उन्हें उनकी 19 वर्षीय बहू की दहेज प्रताड़ना की शिकायत पर ऐशबाग थाने बुलाया गया था। अकरम की पत्नी रुबीना ने मीडिया को बताया कि उनके पति घबराहट महसूस कर रहे थे, लेकिन एसआई अनिल श्रीवास्तव ने उन्हें अस्पताल जाने की इजाजत नहीं दी। अकरम के हाथ-पैर अकड़ने लगे, मगर पुलिस ने इसे 'नाटक' कहकर नजरअंदाज किया। कुछ ही देर बाद अकरम बेसुध हो गए और उन्हें हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डीसीपी प्रियंका शुक्ला का कहना है कि पुलिस पर लगा आरोप गंभीर है। इसकी न्यायिक जांच कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि शहर के बाग फरहत अफ्जा इलाके में रहने वाले 55 वर्षीय मोहम्मद अकरम पीडब्ल्यूडी में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी थे। भारत टॉकीज स्थित दफ्तर में काम करते थे। बुधवार शाम 7 बजे उनकी 19 साल की बहू दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराने ऐशबाग थाने पहुंची थी, जिसके चलते परिवार को पूछताछ के लिए थाने लाया गया था। हालांकि, शख्स की मौत किन परिस्थितियों में हुई, पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के साथ साथ जांच के आधार पर पता लगाया जाएगा। पुलिस थाने के सीसीटीवी फुटेज भी अधिकारियों ने तलब किए हैं।