रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में स्थित एक सरकारी गर्ल्स कॉलेज में अश्लील वीडियो ने बुरी तरह से धमा चौकड़ी मचा डाली है। अश्लील वीडियो की धमक ने जहां 100 के करीब छात्राओं को अपनी चपेट में लिया, वहीं 50 से अधिक छात्राओं को ब्लैकमेल किए जाने की भी खबर है। यह पूरा मामला जैसे ही चर्चाओं में आया, पहले तो पुलिस की नींद उड़ी और फिर छात्र संगठनों में भी उबाल आ गया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से लेकर एनएसयूआई तक ने मामले में कठोर से कठोर और त्वरित कार्रवाई की मांग कर डाली है। Obscene video in Girls College of Jabalpur, more than 50 girl students blackmailed, boil in student organizations पुलिस भी इस पूरे मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए अपने खुफिया तंत्र से लेकर मैदानी जाबाजों के अलावा खासतौर से तकनीकी विशेषज्ञों का इस्तेमाल कर रही है। कुछ लोगों से इस मामले में पूछताछ भी की जा रही है। बहरहाल पुलिस अब तक कोई खास अपडेट बताने की स्थिति में नहीं है।
जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि यह पूरा मामला मदन महल थाना अंतर्गत स्थित शासकीय मान कुंवर बाई महिला महाविद्यालय से जुड़ा हुआ है। एक के बाद एक कई छात्राओं को फोन कॉल के जरिए ब्लैकमेल किया जा रहा है। अनजान नंबरों से आने वाले इन फोन कॉल के जरिए ब्लैकमेलर छात्राओं को उनके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकियां दे रहा है। पिछले करीब एक हफ्ते से छात्राओं को धमकी और ब्लैकमेल करने का सिलसिला लगातार चल रहा है। अपनी तरह के हैरान और चौंका देने वाले इस मामले का खुलासा तब हुआ जब कई छात्राओं ने अपने साथियों से अपनी आपबीती बयां की। शासकीय मानकुंवर बाई गर्ल्स कॉलेज की 70 छात्राओं को अश्लील वीडियो और फोटो भेजे जाने का खुलासा हो गया है, जिनमें से अब तक 50 से ज्यादा छात्राओं के द्वारा ब्लैकमेलर को पैसे देने की भी बातें सामने आई है। जबलपुर शहर की एडिशनल एसपी सुश्री सोनाक्षी सक्सेना इस मामले की निगरानी कर रही है। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि शुरुआती तौर पर दो कॉलेज छात्राओं के ब्लैकमेलिंग की बात पता चली है। जांच लगातार जारी है। जांच कंप्लीट होने के बाद ही मामले का पूरा खुलासा होगा। एडिशनल एसपी सोनाक्षी ने कहा कि रुपयों के ट्रांजैक्शन के जरिए ब्लैकमेलिंग प्रथम दृष्टिया सामने आ गई है।