कई ट्रेन कैंसिल, नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई को किया गया डायवर्ट - khabarupdateindia

खबरे

कई ट्रेन कैंसिल, नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई को किया गया डायवर्ट


रफीक खान
नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेलवे द्वारा लगातार ट्रेनों को कैंसिल और डाइवर्ट करने का कार्य जारी है। जबलपुर रेल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों को फिर कैंसिल किया गया है। कुछ ट्रेनों को डाइवर्ट भी किया गया है। इससे निश्चित तौर पर यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। Many trains cancelled, many diverted due to non-interlocking work

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि जबलपुर मंडल से गुजरने वाली 4 ट्रेनों को निरस्त जबकि 2 ट्रेने का रुट अचानक डायवर्ट कर लाया गया। जिससें यात्रियों की परेशानी बढ़ गई। दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा–काजीपेट–बल्लरशाह रेलखंड पर स्थित वारंगल–हसनपर्ती रोड-काजीपेट स्टेशनों के मध्य प्री–नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होने से जबलपुर से रवाना होने वाली दो ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। इनमें जबलपुर-यशवंतपुर और जबलपुर-मदुरई एक्सप्रेस है। गाड़ी संख्या 12122 निज़ामुद्दीन-जबलपुर एमपी संपर्कक्रांति एक्सप्रेस हज़रत निजामुद्दीन से रवाना होने वाली ट्रेन को गाज़ियाबाद-मितावली-आगरा कैंट होते हुए जबलपुर लाया गया। गाड़ी संख्या 22182 निज़ामुद्दीन-जबलपुर गोंडवाना एक्सप्रेस हज़रत निजामुद्दीन से रवाना होने वाली ट्रेन का अचानक मार्ग बदल दिया गया।
गाड़ी संख्या 12194 जबलपुर-यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 28 सितंबर और 5 अक्टूबर को निरस्त, गाड़ी संख्या 12193 यशवंतपुर-जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 29 सितंबर और 6 अक्टूबर को निरस्त, गाड़ी संख्या 02122 जबलपुर-मदुरई साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 26 सितंबर और 3 अक्टूबर 2024 को निरस्त, गाड़ी संख्या 02121 मुदरई-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल 28 सितंबर और 5 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी यानी कि इसका संचालन नहीं किया जाएगा।